18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बंदगांव की बेटी से बर्बरता पिता को एक लाख का चेक दिया

सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख की मदद की घोषणा की थी बंदगांव प्रखंड के जलासर गांव के रहने वाले पिता ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की चाईबासा : बंदगांव प्रखंड (झारखंड) की बच्ची से नयी दिल्ली में मानसिक व शारीरिक दुर्व्यवहार मामले में सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल […]

सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख की मदद की घोषणा की थी

बंदगांव प्रखंड के जलासर गांव के रहने वाले पिता ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की
चाईबासा : बंदगांव प्रखंड (झारखंड) की बच्ची से नयी दिल्ली में मानसिक व शारीरिक दुर्व्यवहार मामले में सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बच्ची के पिता को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं बहाल करने की बात कहीं. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्ची को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं नयी दिल्ली स्थित झारखंड भवन के प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर को बच्ची की समुचित देखभाल व इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था.
बच्ची का तत्काल बैंक खाता खोलने का निर्देश : जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त ने बैंक मैनेजर को तत्काल बच्ची के नाम से खाता खोलने का निर्देश दिया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमारी, चक्रधरपुर डीएसपी सकल देव राम, बंदगांव थाना प्रभारी, पीएलवी विकास दोदराजका, जिला बाल कल्याण से बिमला हेम्ब्रम, गोपाल पांडेय आदि उपस्थित थे.
बच्ची पर गर्म पानी फेंका, प्रेस से अंगुलियां जलायी : उन्होंने बताया कि प्रशासन से पता चला कि बेटी के मुंह में दिल्ली की महिला दंत चिकित्सक निधि (40) मुंह में जूता ठूंस देती थी. इससे उसका गुस्सा शांत नहीं होता था, तो शरीर पर थूक देती थी. एक दिन बच्ची के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया. गर्म आयरन (प्रेस) से उसके हाथों की अंगुलियों को जला दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी डेंटिस्ट निधि को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा बच्ची का इलाज, टीम आज जायेगी दिल्ली
आज जिले की टीम के साथ रांची से दिल्ली जायेंगे बच्ची के पिता
दूसरी ओर उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को बच्ची के पिता के साथ जिले की एक टीम रांची से हवाई जहाज से दिल्ली जायेगी. इसमें एसआइ आरएस सिंह व चाइल्ड लाइन के सदस्य पूनम जामुदा शामिल है. मानव तस्करी के शिकार बच्ची का चाइल्ड लाइन में रेस्क्यू कर अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें