चक्रधरपुर/गोइलकेरा : पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस के शौचालय में बम होने की सूचना बुधवार रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की ढाई घंटे की जांच में अफवाह साबित हुई. लेकिन मामला गुरुवार सुबह और भी उलझ गया जब बम की सूचना देनेवाला यात्री चक्रधरपुर रेल मंडल के लाउड़िया के समीप मृत पाया गया.
असम के लखीमपुर निवासी अनंत बोरा का शव लाउड़िया के पास किमी संख्या 314/32 पर रेल लाइन के पश्चिमी किनारे की ओर झाड़ियों में मिला. वोटर कार्ड, पैन कार्ड से मृतक की पहचान हुई. शव के पास से नौ जनवरी का पुणे से गुवाहाटी वाया हावड़ा का वेटिंग टिकट मिला, जिसका पीएनआर नंबर 860-1100576 है.
अनंत की मौत की सूचना उसके परिजनों को सूचना भेजी गयी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मंडल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा दोनों ट्रेनों की एस्कॉर्ट पार्टी की जांच व पूछताछ की जायेगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी.