चाईबासा में पारा चार डिग्री तक िगरा, टाटा में न्यूनतम 5.8 डिग्री
Advertisement
सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं, एक की गयी जान
चाईबासा में पारा चार डिग्री तक िगरा, टाटा में न्यूनतम 5.8 डिग्री आदेश का इंतजार किये बिना कुछ स्कूलों ने घोषित की छुट्टी प्रभात खबर टोली चाईबासा/जमशेदपुर/चांडिल : कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने पश्चिम सिंहभूम समेत पूरे कोल्हान को अपनी चपेट में ले लिया है. ठंड से सरायकेला-खरसावां अंतर्गत नीमडीह के चालियामा में एक […]
आदेश का इंतजार किये बिना कुछ स्कूलों ने घोषित की छुट्टी
प्रभात खबर टोली
चाईबासा/जमशेदपुर/चांडिल : कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने पश्चिम सिंहभूम समेत पूरे कोल्हान को अपनी चपेट में ले लिया है. ठंड से सरायकेला-खरसावां अंतर्गत नीमडीह के चालियामा में एक ग्रामीण नारायण महतो (47) की मंगलवार रात मौत हो गयी. बुधवार को चाईबासा का न्यूनतम तापमान बुधवार को चार डिग्री तक पहुंच गया जो पिछले साल के 13 डिग्री की तुलना में एक तिहाई कम है. जमशेदपुर में भी सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 5.8 डिग्री तक पहुंच गया.
लोग मकर संक्रांति के बाद राहत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मौसम के जानकारों की मानें तो हाल के दिनों में राहत नहीं मिलने वाली है. कड़ी धूप के बावजूद उत्तर दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा से कनकनी बनी हुई है. वन और हरियाली वाले क्षेत्रों में सुबह में घना कोहरा छाया रहा.
प. सिंहभूम के स्कूलों में छुट्टियां, टाटा में आज से खुलेंगे स्कूल. ठंड को देखते हुये पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने पहले ही एक से पांच तक के कक्षाओं की 13 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है. जमशेदपुर में प्रशासन ने 10 तक ही छुट्टी घोषित होने के कारण गुरुवार से स्कूल खुल जायेंगे. कुछ निजी स्कूल प्रबंधनों ने ठंड को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम का तापमान
चाईबासा 40
तांतनगर 60
मंझारी 5.50
टोंटो 4.50
झींकपानी 4.50
खूंटपानी 4.20
हाटगम्हरिया 4.90
कुमारडुंगी 4.80
मंझगांव 50
जगन्नाथपुर 5.50
नोवामुंडी 4.50
मनोहरपुर 40
गोईलकेरा 4.30
सोनुवा 4.30
चक्रधरपुर 4.40
बंदगांव 40
गुदड़ी 4.60
आनंदपुर 4.10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement