चक्रधरपुर : मंगलवार को चेकनाका समीप स्थित वीर शहीद राजा अर्जुन सिंह पार्क के समीप सौंदर्यीकरण को लेकर गाड़े जा रहे रेलिंग का काम झामुमो सदस्यों ने रोक दिया. जानकारी अनुसार नगर पर्षद द्वारा मंगलवार को पार्क की सुरक्षा व सुंदरता के लिए रेलिंग गाड़ने का काम कराया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो के विधानसभा प्रेस प्रवक्ता परेश मंडल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता दुकानदारों के साथ वहां पहुंचे और कार्य को बंद करा दिया. श्री मंडल ने कहा कि उक्त स्थान पर रवि मंडल, अशोक साहु, टोनो साहु, जीतेन प्रधान, चामार साहु, बुद्धू प्रमाणिक, रवि प्रमाणिक आदि ठेला-खेमचा लगा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
ऐसे में रेलिंग गाड़ने से उनकी रोजी-रोटी छीन जायेगी. इसके बाद दुकानदारों ने इसकी जानकारी विधायक शशिभूषण सामाड को दी. इस पर विधायक ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क के पास वर्षों से ठेला-खोमचा लगाने वालों को उसी स्थान पर दुकान बना कर आवंटित करने की बात कही, ताकि उनकी रोजी-रोटी भी चले और नगर पर्षद को राजस्व मिले. मौके पर बनबिहारी लोहार, राजेश लागुरी, केदान बानरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.