21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 घंटे के बाद पहुंची पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

वृद्ध दंपती की मौत में नहीं मिला कोई सुराग सोनुवा : सोनुवा में बंद घर में बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध मौत की सूचना के करीब 16 घंटे बाद गुरुवार की सुबह नौ बजे पुलिस जांच के लिए पहुंची. सोनुवा के सर्किल इंस्पेक्टर आनंद नेम्हास मिंज ने कहा कि शव पर किसी तरह के चोट या […]

वृद्ध दंपती की मौत में नहीं मिला कोई सुराग

सोनुवा : सोनुवा में बंद घर में बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध मौत की सूचना के करीब 16 घंटे बाद गुरुवार की सुबह नौ बजे पुलिस जांच के लिए पहुंची. सोनुवा के सर्किल इंस्पेक्टर आनंद नेम्हास मिंज ने कहा कि शव पर किसी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं मिला है. हालांकि वृद्ध विजय सुरीन के मुंह से झाग निकला था. दोनों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. पुत्रों ने नहीं जताया किसी पर संदेह : दूसरी ओर घटना को लेकर मृतक के पुत्रों ने थाना में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने किसी पर शक भी नहीं व्यक्त किया है. ऐसे में वृद्ध दंपती की मौत का रहस्य बरकरार है. वृद्ध दंपती के दो पुत्र अपने परिवार के साथ गांव की दूसरी छोर पर अलग रहते हैं. वृद्ध दंपती अकेले रहते थे. पति लकवाग्रस्त था, पत्नी को ठीक से दिखाई नहीं देता था :
मालूम हो कि सोनुवा थानांतर्गत सरडिंयापोस गांव चक्रोसाई में गुरुवार को बुजुर्ग दंपती विजय सुरीन व सुमी सुरीन की संदिग्ध मौत हो गयी थी. दोनों का शव घर में पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनुवा पुलिस को दी थी. जानकारी के अनुसार विजय सुरीन के शरीर का दायां हिस्सा लकवाग्रस्त था. वह बिना सहारे बिस्तर से उठ नहीं पा रहा था. वहीं विजय की पत्नी सुमी को ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था. दोनों जैसे-तैसे अपना जीवन निर्वाह करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें