28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : छात्रों की बस से शिक्षक और कर्मचारी बजा रहे ड्यूटी

छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनुदान में मिले बस का किया जा रहा इस्तेमाल जमशेदपुर : 15 नवंबर से कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट सहित महिला महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्देश उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ने दिया था. विवि छात्राओं के लिए बस नहीं खोज सका. कई […]

छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनुदान में मिले बस का किया जा रहा इस्तेमाल

जमशेदपुर : 15 नवंबर से कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट सहित महिला महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्देश उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ने दिया था. विवि छात्राओं के लिए बस नहीं खोज सका. कई माह और साल बीत गये स्थिति यथावत है. वहीं, जमशेदपुर से चाईबासा जाकर ड्यूटी बजाने वाले शिक्षक व कर्मचारियों की सुविधा के लिए विवि ने बस सेवा शुरू कर दी है. एसआर रूंगटा से विवि के छात्र-छात्राओं के लिए अनुदान पर मिली बस का इस्तेमाल शिक्षक व कर्मचारियों को ड्यूटी पर लाने व ले जाने के लिए किया जा रहा.
कर्मचारियों व अधिकारियों का मुख्यालय में रहना अनिवार्य
अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को चाईबासा मुख्यालय में रहकर सेवा देने का निर्देश है. विवि के अधिकारी व कर्मचारी इसका उल्लंघन कर रहे हैं. विवि की एक पूर्व प्रतिकुलपति को इसी कारण पद छोड़ना पड़ा था.
24 अगस्त से चाईबासा से जमशेदपुर चल रही बस
जमशेदपुर में रहने वाले कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए विवि ने अगस्त 2017 में बस सेवा शुरू कर दी. बस जमशेदपुर से हर दिन सुबह साढ़े 8 बजे रवाना होकर 9 बजे स्टेशन पहुंचती है. चाईबासा लगभग 10.30 बजे तक पहुंचती है. चाईबासा से बस शाम 5:05 बजे खुलती है जो 6.30 बजे जमशेदपुर पहुंचती है. बस से चाईबासा जाने-आने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 1500, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को 1200 तथा चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को 1000 रुपये का लिया जाता है.
छात्राओं के लिए 13 बसें चाहिएं
कोल्हान विवि के पीजी डिपार्टमेंट सहित अलग-अलग महिला महाविद्यालयों के लिए 15 नवंबर से 13 बसें शुरू होने वाली थीं. विवि की ओर से इसके लिए टेंडर निकाला गया. नियम व शर्तें देखकर किसी ने टेंडर नहीं डाला. एेसे में विवि बस सेवा शुरू करने की पूरी जवाबदेही उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सिर पर डालकर मौन हो गया.
चाईबासा से जमशेदपुर के लिए विवि की ओर से 55 सीटर बस संचालित हो रही है. छात्राओं के लिए बस सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी. विवि को जरूरत के हिसाब से बसें नहीं मिली. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को जानकारी दी गयी है.
– डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें