दो दिनों तक जंगल में रही लाश, , पिता-भाई गिरफ्तार
Advertisement
प्रेमी के घर गयी युवती पिता व भाई ने की हत्या गालूडीह: ऑनर किलिंग
दो दिनों तक जंगल में रही लाश, , पिता-भाई गिरफ्तार एक जनवरी को दोपहर में नियती प्रेमी टिंकू बनर्जी के घर गयी थी. शाम में प्रेमी के पिता ने नियती के पिता को फोन कर बेटी को घर ले जाने को कहा नियती के पिता व भाई बाइक लेकर गये और नियति को जंगल ले […]
एक जनवरी को दोपहर में नियती प्रेमी टिंकू बनर्जी के घर गयी थी.
शाम में प्रेमी के पिता ने नियती के पिता को फोन कर बेटी को घर ले जाने को कहा
नियती के पिता व भाई बाइक लेकर गये और नियति को जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
गालूडीह : बेटी के प्रेमी के घर जाने से क्रोधित पिता ने बेटे के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. मामला गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पायरागुड़ी गांव का है. गांव की नियती महतो (17) अपने प्रेमी के घर चली गयी. इससे उसके पिता जगदीश महतो और भाई राज किशोर महतो ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर लाश को कुलियाना जंगल में फेंक दिया. घटना एक जनवरी की रात की है. दो दिनों तक लाश जंगल में ही पड़ी रही. इस सनसनीखेज मामले का उद्भेदन पुलिस ने बुधवार को किया.
गालूडीह थाना में प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार
व थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने जानकारी देते हुए मामले का खुलासा किया. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल भी गालूडीह पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. कांड संख्या 1/18, भादवि की धारा 302, 201, 34 के तहत आरोपी पिता जगदीश महतो और भाई राज किशोर महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी, घटना स्थल से खून सनी मिट्टी भी जब्त किया है.
इज्जत पर चोट पहुंची तो क्रोध में कर दी बेटी की हत्या: जगदीश महतो
आरोपी जगदीश महतो ने कहा कि बेटी पिंटू बनर्जी नामक एक युवक से प्रेम करती है यह मुझे एक जनवरी को ही पता चला. घर के लोगों को पहले से पता था. मुझे किसी ने बताया नहीं था. जब पता चला बेटी उसके घर गयी है तो इज्जत पर चोट पहुंची. क्रोध में आकर बेटी को कुलियाना जंगल ले जाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पछतावा तो हुआ. पर क्या करें. क्रोध को रोक नहीं पाया.
हत्या कर पिता पहुंचा लापता का सनहा दर्ज कराने
अपनी सगी बेटी-बहन नियती महतो (17) की हत्या करने के एक दिन बाद जगदीश महतो और उसके छोटे पुत्र राज किशोर महतो 2 जनवरी की शाम नियति महतो के लापता होने का सनहा दर्ज कराने गालूडीह थाना पहुंचा था. पूछताछ में पुलिस को शक हुआ तो जांच शुरू की और उसी रात कुलियाना जंगल से एक युवती की लाश बरामद हुई. लाश की पहचान नियती महतो के रूप में हुई. पुलिस ने जब कड़ाई से पिता और भाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध कबूल कर लिया और पूरी कहानी पुलिस को बतायी. बुधवार सुबह तक पूरे मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के आरोपी पिता जगदीश महतो और उसके पुत्र राज किशोर महतो को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement