केयू की पीडीएफ फाइल में छेड़छाड़ कर बदल दी परीक्षा की तिथियां
Advertisement
बीटेक परीक्षा कार्यक्रम में गड़बड़ी कर सोशल मीडिया पर डाल दिया
केयू की पीडीएफ फाइल में छेड़छाड़ कर बदल दी परीक्षा की तिथियां बीटेक के पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख में किया बदलाव विवि प्रशासन के पास पहुंचा मामला, विवि करेगा दो जिलों में एफआइआर चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पहली बार साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है. कुछ शरारती तत्वों […]
बीटेक के पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख में किया बदलाव
विवि प्रशासन के पास पहुंचा मामला, विवि करेगा दो जिलों में एफआइआर
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पहली बार साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है. कुछ शरारती तत्वों ने बीटेक की पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम की तिथियों से छेड़छाड़ कर उन्हें बदल दिया है. यही नहीं, बदली हुई तिथि को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो ह्वाट्सएप्प के कई ग्रुपों में जारी हो गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार बीटेक की परीक्षा आगामी 9 जनवरी से होनी है, लेकिन सोशल मीडिया में इसके आरंभ होने की तिथि 1 फरवरी बतायी गयी है.
विद्यार्थियों ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसे तोड़ते हुए उसकी तिथियों में फेरबदल किया गया है. फेरबदल करने के पश्चात नये परीक्षा कार्यक्रम को सोशल मीडिया में फैला दिया गया है. विवि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआइआर करने जा रहा है, जिसने परीक्षा के कार्यक्रम से छेड़छाड़ किया है. विवि की ओर से गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम तथा पूर्वी सिंहभूम के एसपी को इस संबंध में एक पत्र लिखा जायेगा. इसमें बीटेक पांचवें व सातवें सेमेस्टर की असली परीक्षा तिथि तथा नकली तिथि को बताया जायेगा.
परीक्षा नियंत्रक का हस्ताक्षर नहीं
सोशल मीडिया में जारी फरर्जी परीक्षा कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी का हस्ताक्षर नहीं है. साथ ही, विद्यार्थियों ने तिथि को बदला है. परीक्षा केंद्र में कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है. परीक्षा के कार्यक्रम में छेड़खानी का मामला प्रकाश में आते ही विवि प्रशासन ने गुरुवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलायी है. उसमें यह मुद्दा रखा जायेगा. बोर्ड में सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया जायेगा.
9 जनवरी से ही परीक्षा शुरू होगी
विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया में प्रस्तारित परीक्षा के फर्जी कार्यक्रम पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं पूर्व घोषित, 9 जनवरी से आरंभ होंगी. 5वें सेमेस्टर की पहली परीक्षा 9 जनवरी को है, सातंवें सेमेस्टर की पहली परीक्षा 10 जनवरी से आरंभ होगी. विवि की वेबसाइट में जारी सही परीक्षा कार्यक्रम पर ही ध्यान देने को कहा है.
बीटेक के पांचवें व सातवें सेम की परीक्षा के कार्यक्रम पर साइबर क्राइम हुआ है. कुछ विद्यार्थियों ने 9 जनवरी को होने वाली बीटेक की परीक्षा तिथि को बदल कर 1 फरवरी कर दिया है. विवि की ओर से परीक्षा तिथि में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. विवि के लिए यह एक गंभीर मामला है. परीक्षा बोर्ड की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय कर एसपी के पास शिकायत की जायेगी. सोशल मीडिया में
फरजी परीक्षा कार्यक्रम को सोशल मीडिया में फैलानेवाले विद्यार्थी पर कार्रवाई की जायेगी. विद्यार्थी वेबसाइट में जारी परीक्षा कार्यक्रम को ही सही मानें.
पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement