मंझारी के चिटीमिटी गांव निवासी विक्रम ने थाने में की शिकायत
Advertisement
चिटफंड कंपनी का संचालक लाखों लेकर फरार, केस
मंझारी के चिटीमिटी गांव निवासी विक्रम ने थाने में की शिकायत टाटा रोड स्थित कुशवाहा भवन में चिटफंड नन बैंकिंग कंपनी खोली थी झींकपानी थानांतर्गत बेटेया गांव के रहनेवाले हैं दोनों आरोपी चाईबासा : चिटफंड कंपनी बना अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठगी कर संचालक बेंगलुरु फरार हो गया. इस […]
टाटा रोड स्थित कुशवाहा भवन में चिटफंड नन बैंकिंग कंपनी खोली थी
झींकपानी थानांतर्गत बेटेया गांव के रहनेवाले हैं दोनों आरोपी
चाईबासा : चिटफंड कंपनी बना अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठगी कर संचालक बेंगलुरु फरार हो गया. इस संबंध में मंझारी थानांतर्गत चिटीमिटी गांव निवासी विक्रम पूर्ति ने ए जनवरी 2018 को थाने में मामला दर्ज कराया है. कंपनी के संचालक विकास बिरुली और आशीष बिरुली को आरोपी बनाया है. दोनों आरोपी झींकपानी थानांतर्गत बेटेया गांव का रहनेवाला है. चाईबासा के टाटा रोड स्थित कुशवाहा भवन में चिटफंड नन बैंकिंग कंपनी खोली थी. 2 प्रतिशत लाभांश देने का लालच देकर रुपये जमा कराया. शिकायत कर्ता श्री पुरती ने बताया कि वह वर्तमान में मुफस्सिल थानांतर्गत बिरुवानगर में किराये के मकान में रहता है.
वर्ष 2016 में विकास बिरुली और आशीष बिरूली ने उसे शेयर ट्रेडिंग कारोबार के नाम पर प्रतिदिन 2 प्रतिशत लाभांश देने का प्रलोभन दिया. उसने 2 लाख 50 हजार रुपये जमा किया.
कुछ महीनों तक 2 प्रतिशत लाभांश उसके बैंक खाते में दिया गया. अप्रैल व मई 2017 से उक्त आरोपियों ने कंपनी का सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होने की बात कहकर रुपये देना बंद कर दिया. पूरी राशि वापस करने और सॉफ्टवेयर ठीक करने की बात कहकर 28 मई 17 को बेंगलुरु चला गया. आज तक वापस नहीं लौटा. फोन भी बंद कर दिया गया है. दर्ज मामले में बताया है कि उसने अन्य 5-6
लोगों से भी ठगी की है. घनश्याम पुरती से 8 लाख 50 हजार रुपये, हरिश लकड़ से 7 लाख 99 हजार रुपये, पदमलोचन नायक से 4 लाख, 60 हजार, पाइकिराय से एक लाख, राजेश टुडू से 60 हजार रुपये ठगी कर चंपत हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement