बड़ाजामदा-बड़बिल चौक पर हुआ हादसा
नोवामुंडी : बड़ाजामदा-बड़बिल चौक पर सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे स्कार्पियो की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. बाइक सवार का नाम राजेंद्र सिंह था. वह पेयजल व स्वच्छता विभाग में प्लंबर का काम करता था. वह बड़ाजामदा के पंप हाउस से काम कर वापस लौट रहा था. बड़ाजामदा-बड़बिल चौक के पास विपरीत दिशा से आर रही स्कार्पियो ने उसे टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में पुलिस ने उसे टिस्को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.