दपू रेलवे के वित्त एवं लेखा सलाहकार सौमित्र भट्टाचार्य ने किया चक्रधरपुर का दौरा, कहा
Advertisement
मशीनों का इस्तेमाल कर कार्यशैली में लायें तेजी
दपू रेलवे के वित्त एवं लेखा सलाहकार सौमित्र भट्टाचार्य ने किया चक्रधरपुर का दौरा, कहा चक्रधरपुर : दपू रेलवे के मुख्य वित्त एवं लेखा सलाहकार (कार्यशाला) सौमित्र भट्टाचार्य ने गुरुवार को चक्रधरपुर का दौरा किया. श्री भट्टाचार्य ने चक्रधरपुर रेल मंडल के वित्त विभाग का निरीक्षण किया. वित्त संबंधित कार्यों व रेलवे के लेखा-जोखा की […]
चक्रधरपुर : दपू रेलवे के मुख्य वित्त एवं लेखा सलाहकार (कार्यशाला) सौमित्र भट्टाचार्य ने गुरुवार को चक्रधरपुर का दौरा किया. श्री भट्टाचार्य ने चक्रधरपुर रेल मंडल के वित्त विभाग का निरीक्षण किया. वित्त संबंधित कार्यों व रेलवे के लेखा-जोखा की जांच की. वित्त से जुड़े अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया. वहीं रेलवे कार्यालयों में वित्त विभाग के कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं. जिसमें रेलकर्मियों ने कार्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता एवं समुचित व्यवस्था समय पर कराने का अपील की. इस पर श्री भट्टाचार्य ने रेलकर्मियों को कंप्यूटरीकृत मशीनों व उपकरणों का इस्तेमाल कर कार्यशैली में रफ्तार लाने के तकनीक बताये. वहीं देर शाम श्री भट्टाचार्य व अपर मंडल रेल प्रबंधक अनूप कुमार हेम्ब्रम के बीच बैठक हुई.
मुख्य वित्त व लेखा सलाहकार ने किया पौधरोपण : वित्त व लेखा सलाहकार श्री भट्टाचार्य के चक्रधरपुर आगमन पर स्टेशन पार्क में पौधरोपण किया. सौमित्र भट्टाचार्य व उनकी पत्नी श्रीमती भट्टाचार्य एवं वरीय मंडल वित्त प्रबंधक अनुराग गौरव द्वारा पौधारोपण किया गया.
जीएम के दौरे को लेकर ट्रैक से सड़क तक तैयारी
दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल 5 जनवरी को चक्रधरपुर का वार्षिक दौरा करेंगे. श्री अग्रवाल (चांडिल-टाटा-चक्रधरपुर) तक 97 किमी तक निरीक्षण करेंगे. इस दायरे में आने वाले ब्रिज, कर्व, लेवल क्रॉसिंग, गैंग, यार्ड में प्वाइंट, स्टेशन, कॉलोनी, लोको शेड व कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. रेल जीएम के दौरे को लेकर चक्रधरपुर में स्टेशन व ट्रैक से लेकर सड़क तक तैयारी जोरों पर है. रेलवे के ट्रैक, स्टेशन भवन, कार्यालयों, रेलवे अस्पताल के स्टैंड में शेड बदलने, सभी कॉलोनियों के दीवारों में रंग-रोगन व मरम्मत कार्य हो रहा है. प्लेटफॉर्म पर टाइल्स बदलने व स्टेशन भवन का जीर्णोंद्वार कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर रेलवे के वरीय अधिकारी विभिन्न स्टेशनों में जाकर कार्यों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही यात्री सुविधा व विकास और अधूरे कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement