अखिल भारतीय परिसंघ ने मनाया महा परिनिर्वाण दिवस
Advertisement
स्थानीयता के आधार पर मिले प्राथमिकता
अखिल भारतीय परिसंघ ने मनाया महा परिनिर्वाण दिवस चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार को अखिल भारतीय परिसंघ ने महापरिनिर्वाण दिवस व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह मना. इसका शुभारंभ परिसंघ के दपू रेलवे के जोनल अध्यक्ष शंकर प्रसाद तांती ने डॉ भीम राव अांबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर श्री […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार को अखिल भारतीय परिसंघ ने महापरिनिर्वाण दिवस व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह मना. इसका शुभारंभ परिसंघ के दपू रेलवे के जोनल अध्यक्ष शंकर प्रसाद तांती ने डॉ भीम राव अांबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर श्री तांती ने कहा कि रेलवे की बहालियों में स्थानीयता के आधार पर बेरोजगार युवक व युवतियों को प्राथमिकता मिलना चाहिये. शिक्षित युवक गलत रास्ते में नहीं भटके, इसके लिये रेलवे लाइन किनारे के पांच किमी दायरे में आने वाले युवक व युवतियों को रोजगार मुहैया कराये जाये, तभी रेलवे ट्रैक, ट्रेन व यात्री सुरक्षित रहेगा.
उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म की जनगणना होना चाहिए. दलित व पिछड़ों को हक तभी मिलेगा, जब दलित व पिछड़ी जातियों की जनगणना होगी. मौके पर वकील सुब्रत प्रधान, सुखलाल सामड, विपलब तांती, श्रीकांत कुमार, बबूल डे, निर्मल चौहान, हरि तांती ने डॉ अंबेडकर की जीवनी से जीवन में संघर्ष करने की सीख लेने का अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement