चाईबासा : टोंटो बजार चौक से टोपाबेड़ा होते हुए उकरीबुरू तक जानेवाली सड़क पर देवनदी पर 82 मीटर लंबा पुल बनेगा. इसके अलावा असपास के गांवों में जलमीनार के माध्यम से पाइपलाइन बिछाकर पेयजल सप्लाई की जायेगी. गुरुवार को टीएमसी सदस्य तथा भजपा के प्रदेश प्रवक्ता के प्रतिनिधि नंदलाल खंडाइत के साथ गुरुवार को आरईओ के एसडीओ डमन मंडल ने जेई राजकुमार व दो सर्वेयरों के साथ देवनदी का जायजा लिया तथा नाप-जोख की.
सर्वेयर ने जलमीनार के लिए भी मापी की, ताकि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लिसीमोती, टोपाबेड़ा, टोंटो व रेंगड़ाबेड़ा में टेंसरा नदी से पाइप बिछाकर घर-घर पेयजल की सप्लाई की जा सके. एसडीओ डमन मंडल ने बताया कि पुल एवं जल मीनार का निर्माण जल्द किया जायेगा. पुल का जल स्तर बरसात में 45 मीटर लिया गया है.
पुल नहीं रहने से ग्रामीण बरसात में शहर से कट जाते हैं. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड उपाघ्यक्ष दिनेश कुम्हार, तुम्बलिया, घनश्याम लागुरी, पंचायत समिति सदस्य अनीता लागुरी, कदमसदा ग्रामीण मुंडा, मारतोम लागुरी, प्रकाश लागुरी, कालीचरण लागुरी, सुखराम लागुरी, गुरा लागुरी, बहादुला तुम्बालिया, गेाविन्द लागुरी, माइकल लागुरी, प्रदीप लागुरी, विनोद लागुरी सेमत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.