जैंतगढ़ : क्योंझर प्रखंड के बरदापाल पंचायत क्षेत्र की एक 15 वर्षीया किशोरी का यौन शोषण का शिकार हो मां बन जाना, उसके लिए कई तरह से अभिशाप बन गया है. डेढ़ माह का बच्चा गोद में लिये उक्त किशोरी लोक लाज के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रही है, जिसके कारण उसके समक्ष बीमार विधवा मां और अपनी रोटी जुटाना तथा मां का इलाज कराना विकट समस्या बन खड़ा है. 15 वर्षीया उक्त किशोरी ने पिता की मौत के बाद ग्यारह साल की उम्र में मजदूरी करना शुरू किया था,
क्योंकि उसकी मां भी बीमार थी. उसके बाद से वही मां के इलाज सहित पूरे परिवार का खर्च उठाती थी. लेकिन किसी की हवस का शिकार हो किशोरावस्था में मां बन जाने के कारण वह शर्म के मारे घर से नहीं निकल कर मजदूरी करने भी नहीं जा पा रही है. इस कारण उसकी मां का इलाज तो रुक ही गया है, घर में भोजन की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. किशोरी समक्ष आयी इस मुसीबत से गांव वाले भी परेशान हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर बच्ची को संकट से उबारने की मांग की है.