28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ अब होगा क्विक एक्शन

सीआरपीएफ आइजी ने बैठक कर तैयार की रणनीति ड्रोन कैमरों से नक्सली गतिविधियां चिह्नित कर होगी त्वरित कार्रवाई पड़ोसी राज्य, जिलों की सीमा सील कर उनसे ली जायेगी मदद ओड़िशा व दूसरे जिले के बॉर्डरों पर चलाये जायेंगे विशेष अभियान चाईबासा : भाकपा माओवादी व पीएलएफआइ नक्सली संगठनों की सूचना मिलने पर अब उनके खिलाफ […]

सीआरपीएफ आइजी ने बैठक कर तैयार की रणनीति

ड्रोन कैमरों से नक्सली गतिविधियां चिह्नित कर होगी त्वरित कार्रवाई
पड़ोसी राज्य, जिलों की सीमा सील कर उनसे ली जायेगी मदद
ओड़िशा व दूसरे जिले के बॉर्डरों पर चलाये जायेंगे विशेष अभियान
चाईबासा : भाकपा माओवादी व पीएलएफआइ नक्सली संगठनों की सूचना मिलने पर अब उनके खिलाफ क्विक एक्शन लिया जायेगा. अभियान में ड्रोन कैमरे सहित अन्य अत्याधुनिक निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा. नक्सली हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित सारंडा, पोड़ाहाट व अन्य क्षेत्रों में नक्सली गुटों की सक्रियता वाले इलाकों को ड्रोन से चिह्नित कर उनकी घेराबंदी की जायेगी. नक्सलियों के ठहरने के स्थानों को उनकी गतिविधियों के आधार पर चिह्नित कर इलाके में तुरत नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया जायेगा. एक दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे सीआरपीएफ के आइजी संजय लाटकर शुक्रवार को इसकी पृष्ठभूमि तैयार कर गये.
चाईबासा स्थित सीआरपीएफ डीआइजी कार्यालय में डीआइजी राजीव राय, कमांडेंट अच्युतानंद, कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसपी अनीश गुप्ता व उपायुक्त अरवा राजकमल के साथ नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. उन्होंने नयी रणनीति के तहत सीआरपीएफ के अफसरों को झारखंड पुलिस के अफसरों के साथ समन्वय बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पिछले छह माह में जिले के सारंडा, पोड़ाहाट व कोल्हान में चलाये गये अभियानों की समीक्षा की. उन्होंने सीआरपीएफ द्वारा पुलिस के साथ तथा पड़ोसी राज्य ओड़िशा के साथ चलाये गये संयुक्त अभियानों के परिणामों की जानकारी लेने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अब तक चलाये गये एवं भावी अभियानों की भी जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों को होनेवाले नुकसान को न्यूनतम करने पर विशेष जोर दिया.
अभियान के दौरान बोर्डर होगी सील :नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने से पूर्व पुलिस व सीआरपीएफ अब जिले के बोर्डर को सील करेगी. जिले से सटे ओड़िशा व दूसरे जिलों की सीमा पर भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा, ताकि नक्सलियों को भागने का मौका न मिल सके. उन्होंने बोर्डर एरिया पर विशेष फोकस करने की सलाह दी. इसके लिए उन्होंने अभियान शुरू करने से पूर्व पड़ोसी राज्य व जिलों की पुलिस से भी सहयोग लेने को कहा. ताकि नक्सलियों का खात्मा किया जा सके.
गुदड़ी कैंप हुआ सीआरपीएफ के हवाले : सीआरपीएफ के आइजी संजय लाटकर बैठक के बाद अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से गुदड़ी पहुंचे. क्षेत्र में पीएलएफआइ के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने के लिए उन्होंने गुदड़ी पुलिस कैंप को सीआरपीएफ के अधीन ले लिया. उन्होंने कहा कि पीएलएफआइ सरगना शनीचर सुरीन व मंगरा लुगुन का जल्द ही खात्मा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ यहां रहकर क्षेत्र में सुरक्षा पुख्ता करेगी ताकि लोगों में दुबारा विश्वास जगाया जा सके. उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों को स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए वहां सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ भी बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें