28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग के लिए जमीन चिह्नित, पश्चिमी सिंहभूम में निवेश करें उद्योगपति

एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में बोले उपायुक्त, ऋण दिलाने का भी दिया भरोसा चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने एम्पावर्ड कमेटी की बैठक की. जिसमें, उपायुक्त ने कहा कि लघु उद्योग इकाई के लिए पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन चिह्नित कर दी गयी है. उद्योग की स्थापना के […]

एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में बोले उपायुक्त, ऋण दिलाने का भी दिया भरोसा

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने एम्पावर्ड कमेटी की बैठक की. जिसमें, उपायुक्त ने कहा कि लघु उद्योग इकाई के लिए पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन चिह्नित कर दी गयी है. उद्योग की स्थापना के लिए अपनी मन मुताबिक स्थल का चयन कर, उद्योगपति निवेश करें. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी एरिया में अलग-अलग चक्रों में उद्योग के लिए जमीन निर्धारित कर दी गयी है. उपायुक्त ने कहा कि उद्योग की स्थापना में आने वाली पैसे की समस्या का भी वह समाधान करायेंगे. डीसी ने कहा कि ऋण या मुद्रा योजना के माध्यम से उद्योगपतियों को ऋण देकर उद्योग लगाने में मदद की जायेगी.
मौके पर उपस्थित व्यवसायियों ने कहा जमीन चयन के लिए अमीन की डीसी से मांग की. इस पर उपायुक्त ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को सीओ के नाम पत्र लिखकर अमीन उपलब्ध करवाने का आदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान आने वाली हर तरह की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर कमेटी के सदस्य, अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें