टाटा कॉलेज में चुनाव संचालन कमेटी की बैठक
Advertisement
नामांकन कक्ष में अनधिकृत विद्यार्थी के प्रवेश पर रोक
टाटा कॉलेज में चुनाव संचालन कमेटी की बैठक चाईबासा : टाटा कॉलेज में मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें छात्र संघ चुनाव की तैयारी पर विचार-विमर्श हुआ. बुधवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया पर सभी से सुझाव मांगा गया. छात्र संघ चुनाव एक्ट देखा गया. निर्णय […]
चाईबासा : टाटा कॉलेज में मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें छात्र संघ चुनाव की तैयारी पर विचार-विमर्श हुआ. बुधवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया पर सभी से सुझाव मांगा गया. छात्र संघ चुनाव एक्ट देखा गया. निर्णय लिया गया कि चुनावी प्रक्रिया बिरसा मुंडा मेमोरियल हॉल में होगी. अलग-अलग कमरों में बूथ बनाया जायेगा. कुल 10 बूथ बनेंगे. नामांकन कक्ष में अनाधिकृत विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कक्ष में उम्मीदवार के साथ एक ही प्रस्तावक होंगे. निर्धारित समय पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने का निर्णय लिया गया. चुनाव में आचार संहिता पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. किसी पार्टी का झंडा कॉलेज परिसर में लगने पर पार्टी के खिलाफ एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. प्रो बोयपाई ने कहा कि योग्यता विद्यार्थी उम्मीदवार बन सकता है.
नोटिस बोर्ड में मतदान प्रक्रिया की सूची चिस्पा दिया गया है. विद्यार्थी नोटिस बोर्ड देखकर चुनाव प्रक्रिया कक्ष में प्रवेश करें. नामांकन के दौरान पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. मौके पर प्रो व्यास सिंह, डॉ स्मिता झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement