बंगलाटांड-जंतालबेड़ा तक चल रहा सड़क निर्माण कार्य
Advertisement
मिट्टी डालकर सड़क बनाने का विरोध, मुरुम डालने की मांग
बंगलाटांड-जंतालबेड़ा तक चल रहा सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रैयती जमीन से मिट्टी काटने का लगाया आरोप रैयतों के खेत की उर्वरता खत्म होने का आरोप, मुआवजा मांगा चक्रधरपुर : बंगलाटांड-जंतालबेड़ा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार सड़क पर मिट्टी डाल रहा है. […]
ग्रामीणों ने रैयती जमीन से मिट्टी काटने का लगाया आरोप
रैयतों के खेत की उर्वरता खत्म होने का आरोप, मुआवजा मांगा
चक्रधरपुर : बंगलाटांड-जंतालबेड़ा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार सड़क पर मिट्टी डाल रहा है. इससे सड़क कमजोर होगी. ग्रामीणों ने मिट्टी की जगह मुरूम व डस्ट डालने की मांग की. वहीं मजदूरों को सरकारी दर में 229.30 रुपये मजदूरी दी जाये. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर मिट्टी डालने के लिए ठेकेदार रैयती जमीन खुदाई कर रही है. इससे खेती की उर्वरक शक्ति खत्म हो रही है.
ग्रामीणों ने जमीन मालिकों को मुआवजा देने, सड़क निर्माण संबंधित बोर्ड लगाने और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की. ग्रामीण मुंडा दांसर पुरती, सुखलाल सोय, विनोद सिंह, गौरा गागराई, बुनार खंडाईत, लीलुवा गागराई, कृष्णा महतो, सोनी गागराई, लखींद्र नायक, लड्डु गागराई, बिटु नायक, मोटा कांडेयांग, सिनु सामाड, भीमसेन नायक, पातर कांडेयांग समेत काफी लोग विरोध कर रहे थे.
एक करोड़ 25 लाख से बन रही सड़क
बंगलाटांड-जंतालबेड़ा तक लगभग दो किमी सड़क निर्माण एक करोड़ 25 लाख रुपये से बन रहा है. उक्त सड़क निर्माण की मांग काफी दिनों से ग्रामीण कर रहे थे. ग्रामीणों ने कुछ माह पहले श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement