चाईबासा. कांग्रेसियों ने पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा
Advertisement
केसीसी लोन घोटाला में सात दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो बेमियादी धरना
चाईबासा. कांग्रेसियों ने पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा चाईबासा : यूनियन बैंक की कुमारडुंगी शाखा से केसीसी लोन घोटाला के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह में धरना-प्रदर्शन करेंगे. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखेंगे. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहीं. वे सोमवार को पुराने […]
चाईबासा : यूनियन बैंक की कुमारडुंगी शाखा से केसीसी लोन घोटाला के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह में धरना-प्रदर्शन करेंगे. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखेंगे. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहीं. वे सोमवार को पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष केसीसी लोन में अनियमितता के विरोध में जनाक्रोश रैली व धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू को 20 तारीख तक धरना-प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. धरना का नेतृत्व महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव चांदमुनी बालमुचू करेगी.
दोषियों पर एसटी/एससी व फर्जीवाड़ा का केस
दर्ज हो
डॉ अजय ने कहा कि गरीबों के नाम पर बैंकों से केसीसी लोन निकासी करने वाले बैंक अधिकारी व दलालों के खिलाफ एसटी-एससी व फर्जीवाड़ा का मुकादमा दर्ज होना चाहिए. भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधियों व लुटेरों का हल्का धारा लगाया जाता है. सरकार वनाधिकार कानून बदलने का काम रही है.
धरना-प्रदर्शन को प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव, बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डीएन चांपिया, कांग्रेस नेत्री चांदमुनी बालमुचू, सुशीला पूर्ति, चक्रधरपुर के पूर्व प्रत्याशी विजय सामड, सुभाग नाग, सुशील बरला, अंबर चौधरी, तारामति पाड़ेया, अशोक बारीक समेत अन्य ने विचार रखे. धरना में टोंटो, झींकपानी, चाईबासा, खूंटपानी, तांतनगर आदि प्रखंडों से कार्यकर्ता उपस्थित थे.
छह सूत्री मांग पत्र सौंपा
केसीसी लोन घोटाला में बिचौलिया व बैंक अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव चांदमुनी बालमुचू ने राज्यपाल के नाम प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा. पत्र में बताया गया है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर निकासी की गयी. क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासी व गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर ऋण माफ का प्रलोभन देकर हजारों रुपये का कर्जदार बना दिया गया. मृत व्यक्तियों के नाम से व फर्जी हस्ताक्षर, वोटर कार्ड प्रस्तुत कर केसीसी ऋण की निकासी कर ली गयी. बिचौलिया ने किसानों को सरकारी योजना जैसे इंदिरा आवास, पेंशन दिलाने के बात कहकर एग्रीमेंट कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement