19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजत जयंती समारोह पर एमएमएचएस के टॉपर छात्र सम्मानित, बोले सांसद

चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर की रजत जयंती सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव धूमधाम से सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व चेयरमैन श्याम सुंदर महतो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व मधुसूदन महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद […]

चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर की रजत जयंती सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव धूमधाम से सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व चेयरमैन श्याम सुंदर महतो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व मधुसूदन महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन में समय का सदुपयोग व अनुशासन दोनों जरूरी है, तभी जीवन में कामयाबी मिल सकती है.

अच्छी शिक्षा ही व्यक्ति और स्कूल की पहचान होती है और इसे कायम रखने की जरूरत है. समारोह का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया, जो दिन भर चला. छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य-संगीत ने दर्शकों का मन मोह लिया. खूब वाहवाही लूटी. प्रधानाध्यापक बसंत कुमार महतो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के 25 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला. मौके पर गणेश महतो, ओमप्रकाश महतो, खिरोद महतो, सच्चिदानंद राम, के नागराजु, प्रभात महतो, नृपेंद्र महतो, बसंत महतो, रणधीर चौधरी, योगेंद्र महतो उपस्थित थे.

इना मीना डीका…गीत पर नृत्य कर छात्राअों ने बांधा समा : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत इना मीना डीका गीत पर नृत्य कर छात्राअों ने समा बांधा दिया. वहीं बंगाली नृत्य ने खूब ताली बटोरी. कार्यक्रम का शुभारंभ डिंपल एंड ग्रुप जय श्री गणेशाय नम: नृत्य से किया. इसके बाद प्रियांशु एंड ग्रुप, रिया एंड ग्रुप, संतोष एंड ग्रुप, शिवानी एंड ग्रुप, अनीता एंड ग्रुप ने बूम-बूम, तीन देवी, बंगाली नृत्य, थीम गर्ल्स पर नृत्य कर लोगों को खूब झूमाया. प्रियंता एंड ग्रुप ने केरेलियन डांस, सुषमा एंड ग्रुप ने ओड़िया नृत्य, विभीषण एंड ग्रुप ने झारखंडी लोक गीत पर नृत्य, सुबेदार एंड ग्रुप ने नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें