चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर की रजत जयंती सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव धूमधाम से सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व चेयरमैन श्याम सुंदर महतो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व मधुसूदन महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन में समय का सदुपयोग व अनुशासन दोनों जरूरी है, तभी जीवन में कामयाबी मिल सकती है.
अच्छी शिक्षा ही व्यक्ति और स्कूल की पहचान होती है और इसे कायम रखने की जरूरत है. समारोह का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया, जो दिन भर चला. छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य-संगीत ने दर्शकों का मन मोह लिया. खूब वाहवाही लूटी. प्रधानाध्यापक बसंत कुमार महतो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के 25 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला. मौके पर गणेश महतो, ओमप्रकाश महतो, खिरोद महतो, सच्चिदानंद राम, के नागराजु, प्रभात महतो, नृपेंद्र महतो, बसंत महतो, रणधीर चौधरी, योगेंद्र महतो उपस्थित थे.