गांव से ट्रांसफॉर्मर भी चोरी, रही-सही आस भी टूटी
Advertisement
तार पहुंचा, पर बिजली नहीं सिरूसाई 70 वर्ष से अंधेरे में
गांव से ट्रांसफॉर्मर भी चोरी, रही-सही आस भी टूटी अंधेरे में गांव, विभाग ग्रामीणों को भेज रहा है बिल, विरोध तांतनगर : तांतनगर विद्युत उप केंद्र से दो किलोमीटर दूर तुईबाना गांव के सिरूसाई टोला में वर्ष 2012-13 में बिजली के खंभे, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे, लेकिन . लेकिन वहां आज तक विद्युत […]
अंधेरे में गांव, विभाग ग्रामीणों को भेज रहा है बिल, विरोध
तांतनगर : तांतनगर विद्युत उप केंद्र से दो किलोमीटर दूर तुईबाना गांव के सिरूसाई टोला में वर्ष 2012-13 में बिजली के खंभे, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे, लेकिन . लेकिन वहां आज तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. इस बीच गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया, जिससे गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली आने की बढ़ी उम्मीद भी जाती रही. ग्रामीणों के द्वारा इसके बाद कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. ऊपर से तुर्रा यह कि विभाग द्वारा ग्रामीणों को बिजली का बिल जरूर भेजा जा रहा है.
टोला में बिजली नहीं हैं. इसे लेकर जनप्रतिनिधि व विद्युत विभाग को लिखित शिकायत की गयी.
सीताराम पुरती, ग्रामीण टोला सिरूसाई
यहां आजादी के बाद से बिजली नहीं जली है. पर बिल भेजा जा रहा है.
जुम्बल पुरती, ग्रामीण मुंडा तुइबाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement