जगन्नाथपुर. मोंगरा में देवनदी पर बन रहे चेकडैम में भ्रष्टाचार
Advertisement
देवनदी से पत्थर काट बन रहा चेकडैम
जगन्नाथपुर. मोंगरा में देवनदी पर बन रहे चेकडैम में भ्रष्टाचार एनइपी डायरेक्टर ने चेकडैम निर्माण की सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं जांच टीम डीसी को सौंपेगी रिपोर्ट इसी आधार पर होगी कार्रवाई जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर की मोंगरा पंचायत में देवनदी पर बन रहे चेकडैम का शुक्रवार को एनइपी डायरेक्टर संदीप बख्शी व रांची विशेष प्रमंडल के अधिकारियों […]
एनइपी डायरेक्टर ने चेकडैम निर्माण की सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं
जांच टीम डीसी को सौंपेगी रिपोर्ट इसी आधार पर होगी कार्रवाई
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर की मोंगरा पंचायत में देवनदी पर बन रहे चेकडैम का शुक्रवार को एनइपी डायरेक्टर संदीप बख्शी व रांची विशेष प्रमंडल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई. नदी से पत्थर काट कर चेकडैम निर्माण में लगाने की बात सामने आयी. चेकडैम निर्माण की सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं थी. अधिकारियों ने गार्डवाल की लंबाई-चौड़ाई की मापी की. कार्य से अधिक राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी पड़ताल की. नदी से कितनी मात्रा में पत्थर काट कर चेकडैम में लगाया गया, इसकी जांच हुई. टीम उपायुक्त को जांच रिपोर्ट देगी. उपायुक्त अपने स्तर से कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे.
डीसी के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता देखी
वित्तीय अनियमितता व अवैध खनन के तहत होगी कार्रवाई
जांच अधिकारियों ने बताया कि योजना के संवेदक, कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे अन्य कर्मी समेत वित्तीय अनियमितता मामले में आरोप गठित होगी. नदी से पत्थर काटने में अवैध खनन के तहत कार्रवाई होगी.
20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने की थी शिकायत
मौके पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको, मुखिया शिशिर सिंकु, ग्रामीण मुंडा डेबिड सिंकु, बंगाली प्रधान आदि उपस्थित थे. चेकडैम निर्माण में अनियमितता की शिकायत बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रधान ने की थी. इसी के आलोक में टीम जांच करने पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement