19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत से छात्राओं के साथ साथ परिजनों में भी भय

मनोहरपुर : कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली आनंदपुर के गुल्लू निवासी छात्रा सुशांति टूटी की मौत से पूरे गांव मातम है. वहीं कस्तूरबा में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के परिजन में भी एक डर समाया है. सुशांति के भाई महादेव टूटी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी बड़ी […]

मनोहरपुर : कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली आनंदपुर के गुल्लू निवासी छात्रा सुशांति टूटी की मौत से पूरे गांव मातम है. वहीं कस्तूरबा में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के परिजन में भी एक डर समाया है. सुशांति के भाई महादेव टूटी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी बड़ी बहन मरियम टूटी मैट्रिक पास करने के बाद पलायन कर गयी है. वह मुंबई में काम कर रही है. जुड़वा बहन सुमंती टूटी और सुशांति टूटी की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर पाने की स्थिति में सुशांति को कस्तूरबा वद्यिालय में दाखिला कराया गया था. मृतक की मां ने बताया कि सुशांति की मौत के बाद वह काफी भयभीत है.

उसने रांची में ड्राइवर का काम कर रहे अपने बेटे को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. ज्ञात हो कि गुल्लू की दो छात्राएं कस्तूरबा, मनोहरपुर में पढ़ाई कर रही हैं. दोनों छात्राओं के पिता नहीं हैं. छात्रा सरस्वती कुमारी, पिता स्व कलिंदर प्रधान, छात्रा पोलेना चेरवा, पिता स्व रामराय चेरवा की माता काफी भयभीत हैं.

आज भी 13 छात्राएं मिली बीमार, चार भर्ती : शुक्रवार को भी स्कूल की कुल 13 छात्राएं बीमार मिली. इनमें से टाइफायड से पीड़ित तीन छात्राअों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि आज दोपहर में श्वेता के भर्ती होने के बाद भर्ती होने वाली कुल छात्राओं की संख्या चार हो गयी है. छात्रा विलासकुनी नाग, सरिता बोदरा, प्रियंका धनवार, ललिता लुगुन, शुरू पूर्ति व रजनी हेंब्रम, नामित महतो व नीलमणी बुढ़, मनीषा महतो बीमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें