मनोहरपुर : कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली आनंदपुर के गुल्लू निवासी छात्रा सुशांति टूटी की मौत से पूरे गांव मातम है. वहीं कस्तूरबा में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के परिजन में भी एक डर समाया है. सुशांति के भाई महादेव टूटी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी बड़ी बहन मरियम टूटी मैट्रिक पास करने के बाद पलायन कर गयी है. वह मुंबई में काम कर रही है. जुड़वा बहन सुमंती टूटी और सुशांति टूटी की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर पाने की स्थिति में सुशांति को कस्तूरबा वद्यिालय में दाखिला कराया गया था. मृतक की मां ने बताया कि सुशांति की मौत के बाद वह काफी भयभीत है.
उसने रांची में ड्राइवर का काम कर रहे अपने बेटे को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. ज्ञात हो कि गुल्लू की दो छात्राएं कस्तूरबा, मनोहरपुर में पढ़ाई कर रही हैं. दोनों छात्राओं के पिता नहीं हैं. छात्रा सरस्वती कुमारी, पिता स्व कलिंदर प्रधान, छात्रा पोलेना चेरवा, पिता स्व रामराय चेरवा की माता काफी भयभीत हैं.