28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा साइकिल चोरों की हुई पहचान

जेएलएन कॉलेज से अब तक 200 से अधिक साइकिलें हुईं चोरी चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की तैयारी चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज में लगातार हो रही साइकिल चोरी की घटना की जांच को लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी कॉलेज पहुंचे और मुख्यद्वार समेत अन्य जगहों में लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज […]

जेएलएन कॉलेज से अब तक 200 से अधिक साइकिलें हुईं चोरी

चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की तैयारी
चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज में लगातार हो रही साइकिल चोरी की घटना की जांच को लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी कॉलेज पहुंचे और मुख्यद्वार समेत अन्य जगहों में लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज को खंगाला, जिसमें साइकिल चोर की पहचान कर ली गयी. एक फुटेज में साफ दिख रहा है कि कॉलेज परिसर में रखी नयी साइकिल को मास्टर चाबी से लॉक खोल कर चोरी की जा रही है. चोर केवल नयी लेडी बर्ड साइकिल पर ही अपना हाथ साफ कर रहे हैं. कैमरे में दिख रहा है कि चोर धीरे-धीरे कॉलेज के मुख्य द्वार पहुंचता है और कॉलेज के काउंटर के बाहर किसी को फोन लगाता है.
इसके बाद कॉलेज परिसर में रखी साइकिल चोरी कर कॉलेज के पीछे दंदासाई रोड से होते हुए भाग जाता है. सोमवार को भी एक छात्रा की साइकिल आदिवासी कन्या छात्रावास के समीप से चोरी हो गयी. अब तक कॉलेज परिसर से दो सौ से अधिक साइकिल चोरी हो गयी है. सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद थाना प्रभारी श्री तिवारी ने चोर की खोजबीन तेज कर दी है. साथ ही सादे लिबास में जवानों को कॉलेज परिसर में भी तैनात कर दिया गया है. मौके पर प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, डॉ पी सिओल, प्रो एके त्रिपाठी, डॉ प्रमोद कुमार, प्रधान लिपिक उमेश विश्वकर्मा, शिक्षक सुजीत मिश्रा समेत कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें