चाईबासा : सारंडा में सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा तीन दिन से चलाये जा रहे संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को टोपकोई गांव के पास से 30 किलो का केन बम, 15 किलो का जिलेटीन लिकर व अन्य विस्फोटक बरामद हुए. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. केन बम विस्फोट करा दिया गया.
पुलिस का अनुमान है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली विस्फोटक जमा कर रहे थे. पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद सुरक्षा के लिहाजा से यहां कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.