कब्जा कर अस्पताल के क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों पर जिप अध्यक्ष ने की कार्रवाई
Advertisement
सदर अस्पताल के क्वार्टर एक सप्ताह में खाली करने का आदेश
कब्जा कर अस्पताल के क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों पर जिप अध्यक्ष ने की कार्रवाई प्रभात खबर ने उठाया था मामला, जिप अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को भेजा पत्र चाईबासा : बिना आवंटन के सदर अस्पताल की क्वार्टरों में रह रहे कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी हुआ है. […]
प्रभात खबर ने उठाया था मामला, जिप अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को भेजा पत्र
चाईबासा : बिना आवंटन के सदर अस्पताल की क्वार्टरों में रह रहे कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी हुआ है. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. सदर अस्पताल की क्वार्टरों में बिना आवंटन रह रहे कर्मचारियों से क्वार्टर खाली कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिप अध्यक्ष ने आवंटन की विवरणी समेत एचआरए कटौती का ब्योरा सिविल सर्जन से मांगा है. क्वार्टरों में रह रहे कर्मचारियों ने किराया मद में एचआरए कटाया है या नहीं, इसकी जांच होगी. आवंटन के बिना क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों की भी जांच की जायेगी.
क्वार्टर खाली करा कर इमरजेंसी कक्ष में कार्यरत चिकित्सकों समेत अन्य जरूरतमंद स्वास्थ्यकर्मियों को क्वार्टर मुहैया कराने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते 26 नवंबर को प्रभात खबर ने किराये में रह रहे चिकित्सक, क्वार्टरों पर कर्मियों का कब्जा शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसमें, बताया गया था कि डॉक्टर किराये के कमरे में रह रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मियों का क्वार्टरों पर कब्जा है. जिप अध्यक्ष ने प्रभात खबर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस मामले में आदेश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement