कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोरचा
चाईबासा : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी की कार्य पद्धति से खफा वार्ड पार्षदों का गुस्सा तब और भड़क गया जब कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें दस से पांच कार्यालय में उपस्थित रहने की नसीहत दे दी. भड़के अधिकांश वार्ड पार्षदों ने कहा कि इस तरह का बयान कार्यपालक पदाधिकारी निराशा में दे रहे हैं.
वार्ड पार्षदों ने चेताया कि पदाधिकारी वार्ड पार्षदों को नसीहत देने के बजाय अपनी कार्य पद्धति में सुधार लाये तो बेहतर होगा. पार्षदों व कार्यपालक पदाधिकार में टकराव के बीच जनता पीछे छूटती जा रही है.