28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घर तोड़े, युवक को पटका, पैर व कमर टूटा

सारंडा . गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी जराइकेला-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर कर रहे विचरण, राहगीर दहशत में हाथियों को भगाने के लिए रातभर मशक्कत करते रहे ग्रामीण मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा व आसपास के गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने बच्चोमगुटु के विभिन्न टोला में गुरुवार की रात उत्पात मचाया. […]

सारंडा . गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी

जराइकेला-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर कर रहे विचरण, राहगीर दहशत में
हाथियों को भगाने के लिए रातभर मशक्कत करते रहे ग्रामीण
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा व आसपास के गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने बच्चोमगुटु के विभिन्न टोला में गुरुवार की रात उत्पात मचाया. 40 की संख्या में हाथियों के झुंड को खदेड़ने में ग्रामीणों की रात गुजरी. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर, टिना पीटकर एवं हाइवा, ट्रक व डंपर से भी हाथियों को दौड़ा कर भगाने का प्रयास किया.
हाथियों के झुंड ने रावंगदा गांव निवासी करमा बरवा को गांव के डोभा में उठाकर पटक दिया. पैरों से रौंद कर बुरी तरह से घायल कर दिया. रात का वक्त होने के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. करमा घटनास्थल पर ही पूरी रात तड़पता रहा. शुक्रवार की सुबह करमा को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे राउरकेला रेफर कर दिया गया. करमा के कमर व पैर की हड्डी टूट गयी है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
इसके अलावा बच्चोमगुटु गांव में हाथियों के झुंड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक गोमा हेम्ब्रम का निर्माणाधीन आवास तोड़ दिया. साथ ही गोमा के पुराने घर को भी हाथियों ने तोड़ डाला. गोमा के खेत में तैयार दो एकड़ धान की फसल को भी हाथियों नेे खाकर तथा रौंद कर नष्ट कर दिया. मनोहरपुर-जराइकेला मार्ग पर हाथियों का डेरा : सारंड़ा में 40 हाथियो का झुंड कभी एक साथ तो कभी टुकड़ियों में बंट कर विचरण कर रहा है. मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य मार्ग पर जंगल क्षेत्र में हाथियों का डेरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें