चाईबासा : आगामी तीन दिसंबर को इंडियन रिजर्व बटालियन की होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में एनइपी निदेशक संदीप बख्शी व एसडीओ आर रॉनिटा ने समीक्षा बैठक की. चाईबासा ळमें कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर 4200 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे. जिला स्कूल चाईबासा में 444, बालिका उच्च विद्यालय में 206,
लुथेरन उच्च विद्यालय में 300, मांगीलाल रुंगटा प्लस 2 स्कूल में 384, महिला कॉलेज में 648, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 684, एसपीजी मिशन उच्च विद्यालय में 300, मारवाड़ी हिंदी स्कूल में 228, संत विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 228, संत जेवियर बालिका उच्च विद्यालय में 288, टाटा कॉलेज में 324 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दोनों अधिकारियों ने सभी केंद्राधीक्षकों से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का आदेश दिया. मौके पर परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे.