19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह : पंडाल में होंगे आठ गेट, अस्थायी शौचालय भी

टाटा कॉलेज मैदान में जर्मन हैंगर पंडल का होगा निर्माण चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के जर्मनी हैंगर पंडाल टाटा कॉलेज मैदान में बनाया जायेगा. इसमें चार मुख्य द्वार होगा. विद्यार्थियों के लिये अलग से चार गेट का निर्माण होगा. कुल आठ गेट का निर्माण पंडाल में होगा. विद्यार्थी व शिक्षक और […]

टाटा कॉलेज मैदान में जर्मन हैंगर पंडल का होगा निर्माण

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के जर्मनी हैंगर पंडाल टाटा कॉलेज मैदान में बनाया जायेगा. इसमें चार मुख्य द्वार होगा. विद्यार्थियों के लिये अलग से चार गेट का निर्माण होगा. कुल आठ गेट का निर्माण पंडाल में होगा. विद्यार्थी व शिक्षक और अतिथियों के लिये अलग-अलग चार अस्थायी शौचालय की व्यवस्था रहेगी. वहीं पेयजल की सुविधा को लेकर पंडाल के चारों तरफ पानी का जार रहेगा. अतिथियों के लिये चेंजिंग रूम का निर्माण होगा. वहां से वे भारतीय परिधान पहन कर समारोह में शिरकत करेंगे.
टॉपर विद्यार्थियों का चेयर रहेगा सबसे आगे : समारोह में वीआइपी व वीवीआइपी स्थान रहेगा. वहीं टॉपर विद्यार्थियों के लिये अलग से सबसे पहले 69 वीआइपी चेयर लगाये जायेंगे. उसके बाद डिग्रीधारी विद्यार्थियों का चेयर लगाया जायेगा. सर्वप्रथम टॉपर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान किया जायेगा. उसके बाद पारी-पारी कर अन्य विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगा. पीएचडी शोध करने वाले विद्यार्थियों को टॉपर विद्यार्थियों को देने के बाद दिया जायेगा.
मुख्य गेट पर सभी की होगी जांच : दीक्षांत समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगा. मुख्य गेट पर सभी की जांच होगी. विद्यार्थियों को जांच के बाद समारोह पंडाल में प्रवेश दिया जायेगा.
टाटा कॉलेज के साइंस ब्लॉक में समारोह में पहनने वाले भारतीय परिधान को दिया जायेगा. कुल छह काउंटर का निर्माण होगा. सभी काउंटर में वरीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जायेगी. टॉपर विद्यार्थियों के लिये अलग काउंटर का निर्माण किया
गया है.
तृतीय दीक्षांत समारोह की सभी तैयारी पूरी हो गयी है. पंडाल के पास अस्थायी शौचालय का निर्माण होगा. इसके अलावा पेयजल की सुविधा होगी. टाटा कॉलेज के साइंस ब्लॉक में भारतीय परिधान उपलब्ध होगा. विद्यार्थी सिक्यूरिटी मनी देकर परिधान ले सकते हैं.
डॉ एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें