23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी पहनेंगे राजस्थानी पगड़ी

जेपीएससी से नियुक्त पांच प्राचार्यों की अनुशंसा का अनुमोदन गले में होगा झारखंडी गमछा कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में सिंडिकेट बैठक पर विभिन्न बिंदुओं पर लगी मुहर चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 5 दिसंबर को होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी भारतीय परिधान में नजर आयेंगे. छात्राएं सफेद सलवार कमीज पहनेंगी, […]

जेपीएससी से नियुक्त पांच प्राचार्यों की अनुशंसा का अनुमोदन

गले में होगा झारखंडी गमछा
कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में सिंडिकेट बैठक पर विभिन्न बिंदुओं पर लगी मुहर
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 5 दिसंबर को होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी भारतीय परिधान में नजर आयेंगे. छात्राएं सफेद सलवार कमीज पहनेंगी, जबकि छात्र सफेद कुर्ता पैजामा. सब के सिर पर राजस्थानी पगड़ी और गले में झारखंडी गमछा होगा. विद्यार्थियों को अपना पोशाक खुद लाना होगा. विवि की ओर से पगड़ी और गमछा दिया जायेगा. बुधवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में संपन्न सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
कहा गया कि कोल्हान विवि अपने तरह की यह नयी शुरुआत करने वाला झारखंड का पहला विवि होगा. समारोह में छात्र पूरी तरह भारतीय परिधान में अपनी डिग्री प्राप्त करते नजर आयेंगे. विवि की ओर से 3500 राजस्थानी पगड़ी व झारखंडी गमछा खरीदा जायेगा. राजस्थानी पगड़ी जयपुर से लाने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में अतिथि, सिंडिकेट व सीनेट सदस्य के परिधान पर विचार नहीं हुआ. हालांकि पगड़ी सबों को लगानी होगी.
छात्रसंघ चुनाव पर लगी मुहर : बैठक में 20 नवंबर को छात्र संघ चुनाव कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय पर अंतिम मुहर लगी. घोषित तिथि पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. 18 दिसंबर को कॉलेज व पीजी विभाग में होगा. जबकि 22 दिसंबर को विवि स्तरीय का चुनाव होगा. विवि में योगदान करेंगे नवनियुक्त प्राचार्य : विवि की सिंडिकेट की बैठक में जेपीएससी से प्राप्त पांच नवनियुक्त प्राचार्यों की अनुशंसा का अनुमोदन कर लिया गया है. इन प्राचार्यों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर उन्हें योगदान करने के लिए कहा गया है.
दरअसल नये प्राचार्यों के कॉलेज आवंटन को लेकर भारी दबाव के बीच विवि के पदाधिकारी विवाद से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सिंडिकेट की बैठक में मझगांव डिग्री कॉलेज के लोगो को स्वीकृति प्रदान कर दिया गया.ये रहे मौजूद : बैठक में प्रो वीसी डॉ रणजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, वित्त सलाहकार मधुसूदन परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, अमिताभ सेनापति, डॉ नीलम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी को विवि करेगा भुगतान : सिंडिकेट में निर्णय लिया गया कि आउटर्सोसिंग के तहत कार्य करने वाले सफाईकर्मी, सुरक्षा कर्मी, माली, रसाईया आदि का मासिक भुगतान विवि की ओर से किया जायेगा.
प्रो दिगंबर हांसदा को भवन निर्माण समिति के लिये नामित : कोल्हान विवि की ओर से भवन निर्माण समिति के लिये प्रो दिगंबर हांसदा को नामित किया गया है. सिंडिकेट में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. प्रस्ताव के आधार पर सिंडिकेट ने मुहर लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें