किरीबुरू : पोड़ाहाट व कोल्हान के जंगल में सक्रिय कुख्यात नक्सली जीवन कंडुलना दस्ते की सफाया के लिए जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवान संयुक्त रूप से बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में जुट गये हैं. पुलिस की गतिविधियां व तैयारी देख कर संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार रात से ही पोड़ाहाट के जंगलों में व्यापक ऑपरेशन प्रारंभ हो जायेगा.
इस ऑपरेशन का केंद्र टेबो, बंदगांव, कराईकेला और सोनुवा थाना क्षेत्र का जंगल होंगे. दो दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के जंगलों में जीवन कंडुलना के दस्ते द्वारा व्यापक स्तर पर पोस्टरबाजी और बैठक कर पुलिस को चुनौती देने का कार्य किया गया था. इसके जवाब में पुलिस व सीआरपीएफ जीवन कंडुलना दस्ते की सफाया कर अपने जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लक्ष्य में है. इस ऑपरेशन के लिए किरीबुरू में भारी पैमाने पर छोटे एवं बड़े वाहनों की धर-पकड़ कर सीआरपीएफ कैंप के सामने पुलिस ने रखा हुए हैं.