गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की छापेमारी
Advertisement
अवैध खनन करते रंगेहाथ पकड़े गये ट्रैक्टर मालिक व चालक, जेल
गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की छापेमारी जेल जाने वालों में ट्रैक्टर मालिक मोजोडिंबा के सिद्धेश्वर हेंब्रम व चालक कुंदरूहातु निवासी गुरुचरण जारिका चाईबासा : रिजर्व वन भूमि में अवैध खनन कर पत्थर वाहन पर लोड करते ट्रैक्टर मालिक व चालक को वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा दिया. इनमें खूंटपानी के […]
जेल जाने वालों में ट्रैक्टर मालिक मोजोडिंबा के सिद्धेश्वर हेंब्रम व चालक कुंदरूहातु निवासी गुरुचरण जारिका
चाईबासा : रिजर्व वन भूमि में अवैध खनन कर पत्थर वाहन पर लोड करते ट्रैक्टर मालिक व चालक को वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा दिया. इनमें खूंटपानी के मोजोडिंबा निवासी सिद्धेश्वर हेंब्रम (ट्रैक्टर मालिक) व कुंदरूहातु निवासी गुरुचरण जारिका (चालक) को शामिल हैं.
दोनों को अवैध खनन करते रंगेहाथ पकड़ गया. ट्रैक्टर (जेएच 06जी-0218) को जब्त कर वनक्षेत्र कार्यालय बरकेला में रखा गया. साथ ही बरकेला वन पदाधिकारी शिवदत्त राम के बयान पर 20 नवंबर 17 को पर मामला दर्ज किया गया है. श्री राम ने बताया है कि 20 नवंबर को सूचना मिली कि खूंटपानी के मोजोडिंबा गांव के सीमान से सटे सायतबा पीएफ की सीमा के अंदर अवैध तरीके से खनन कर पत्थर एवं बोल्डर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. इसके जब वहां छापेमारी की गयी,
तो चालक व मालिक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर भागने की कोशिश की, लेकिन वनकर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया. इधर, ट्रैक्टर मालिक सिद्धेश्वर हेंब्रम ने बताया कि कुंदरूहातु निवासी नोगा जारिका द्वारा खेती करने लिए वनभूमि पर पत्थर की खनन की गयी. उक्त पत्थरों को वह ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement