किरीबुरू में हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आया वाहन, धू-धू कर जला
किरीबुरू : किरीबुरू से ढाई किलोमीटर पहले वायरलेस चढ़ाई के समीप सोमवार की देर रात बिजली तार के (33,000 वोल्ट) के संपर्क में आने से स्कॉर्पियों गाड़ी पर सवार चर्च रोड निवासी मेघा कोचिंग सेंटर किरीबुरू के संस्थापक सह मालिक प्रवीण लाल (45) उर्फ मुन्ना, जिंदा जल गये.
करंट और वाहन में लगी आग से प्रवीण का शरीर पूरी तरह जल गया. हादसे में वाहन पर सवार सेल अधिकारी करुणाकर महतो एवं चालक अरविंद भगत बाल-बाल बच गये. घटना मध्य रात्रि लगभग एक बजे की बतायी जा रही है.
दरअसल, प्रवीण लाल व करुणाकर महतो एक स्कॉर्पियो वाहन (जेएच-05-एसी-0146) से रांची से किरीबुरू लौट रहे थे. वाहन सेल के अधिकारी करुणाकर महतो चला रहे थे. उनकी बगल की सीट पर आगे प्रवीण लाल व पीछे की सीट पर चालक अरविंद बैठा था. किरीबुरू पहुंचने से पूर्व वायरलेस चढ़ाई मोड़ पर वाहन का अगला चक्का फट गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गया और 33 हजार केवी की विद्युत लाइनवाले खंभे से जा टकराया.
वाहन के जोरदार टक्कर से पोल एक ओर झुक गया और इंसुलेटर टूटने के कारण तार में प्रवाहित हो रहा करंट पोल से होते हुए गाड़ी के संपर्क में आ गया. इससे वाहन में आग लग गयी. इस दौरान चालक सीट पर बैठे करुणाकर महतो व पीछे बैठे अरविंद भगत ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचायी, जबकि गाड़ी से निकलने के क्रम में प्रवीण का पैर फंस गया. इससे वह मुंह के बल नीचे जा गिरे.
बताया जा रहा है कि गिरने के क्रम में प्रवीण का हाथ जमीन से सट गया और गाड़ी में प्रवाहित हो रहा करंट उनके शरीर से होकर जमीन से अर्थ लेने लगा. इससे उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और पूरा शरीर आग की चपेट में आ गया. इस दौरान उन्हें बचने तक का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गये.
इधर देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मदन प्रसाद मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. मौत से आहत लोगों ने एसएमसीओ माइंस का डिस्पैच भी मंगलवार को बंद करा दिया.