चक्रधरपुर : ईंट की कीमत पर लगाम कसने व सरकार द्वारा तय कीमत पर ईंट बिक्री करने को लेकर चक्रधरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में भट्ठा मालिकों संग बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह, खनन विभाग के रवि कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि ईंट मनमानी दर पर खरीद बिक्री होने से प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ कई सरकारी योजना प्रभावित हो रही है.
भट्ठा मालिक सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ईंट की बिक्री करे, अन्यथा कार्रवाई होगी. खनन विभाग के श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा तय कीमत से करीब सात हजार रूपये ज्यादा की दर से प्रति ट्रक ईट की खरीद बिक्री होने की सूचना है. मनमाना दर पर ईट बेचने वाले मालिकों को कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ईट भट्टा मालिक ईट का स्टॉक भी न करे. स्टॉक पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी ईट भट्टा के मालिक उपस्थित नहीं होने पर दो दिन के बाद अगली बैठक रखी गयी है. बैठक में तमाम ईट्ट भट्टा मालिकों को उपस्थिति होने का अपील किया गया है.