चाईबासा : एटीएम सेंटर में धोखे से कार्ड बदलकर अपराधियों ने 1,43,800 रुपये उड़ा लिये. चाईबासा सदर थानांतर्गत मेरीटोला के रुंगटा कॉलोनी निवासी फिजियोथेरेपिस्ट विजय सिंह ने थाने में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार चार नवंबर से 15 नवंबर के बीच एटीएम द्वारा रुपयों की निकासी की गयी. उन्हें इसकी जानकारी 15 नवंबर को तब मिली, जब मोबाइल का मैसेज पढ़ रहे थे. चार नवंबर 2017 की घटना : श्री सिंह ने बताया कि एसबीआइ में उनका खाता है.
चार नवंबर 2017 की सुबह करीब 11 बजे वे इंडसइंड बैंक के एटीएम केंद्र से पैसा निकासी करने गये थे. एटीएम से 3500 रुपये निकासी कर अंदर पैसे गिन रहा था. उसी समय एटीएम में दो व्यक्ति घुस गये. इस क्रम में उनलोगों ने एटीएम कार्ड बदल लिया. वे एटीएम कार्ड को अपना समझकर घर चले आये.