चाईबासा : कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के आवास पर असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी में आवास परिसर में खड़ी कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह की कार का शीशा टूट गया. पत्थरबाजी की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड बाहर निकले , तब तक युवक फरार हो चुके थे. सर्च के दौरान सुरक्षा गार्ड ने टाटा कॉलेज मैदान में खड़ी एक बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने कुछ युवकों को संदेह पर चिन्हित किया है. सितंबर माह में दोनों पदाधिकारियों की सुरक्षा कड़ी की गयी थी.
Advertisement
वीसी के आवास पर पत्थरबाजी, कार क्षतिग्रस्त
चाईबासा : कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के आवास पर असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी में आवास परिसर में खड़ी कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह की कार का शीशा टूट गया. पत्थरबाजी की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड बाहर निकले , तब तक युवक फरार हो चुके थे. सर्च के दौरान […]
पानी मांगने वालों ने चलाया पत्थर : घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस पत्थरबाजी करने वालों को नहीं पकड़ सकी है. जांच में पता चला है कि 14 अक्तूबर की रात कुछ युवक टाटा कॉलेज मैदान में शराब पी रहे थे. इस दौरान दो युवक पानी मांगने वीसी आवास पहुंचे. पानी उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर युवकों ने गार्ड के साथ भी बकझक की. गार्डों ने उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस के अनुसार खदेड़े जाने से नाराज होकर शराब पी रहे युवकों ने कुलपति आवास पर पत्थर फेंका.
पुलिस जब्त बाइक के मालिक की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना वाली रात कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती आवास पर नही थी. कोल्हान विश्वविद्यालय ने टाटा कॉलेज कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा वीसी आवास की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
पत्थरबाजी में कुलसचिव का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. चार पांच लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है. असामाजिक तत्वों की एक बाइक जब्त की गयी है. विवि की ओर से नियमित पेट्रोलिंग करने की मांग पुलिस से की गयी है.
डॉ एके झा, प्रवक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय
मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुलपति, प्रतिकुलपति की सुरक्षा को लेकर और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संबंधित थाने को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
अनीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement