मनोहरपुर : केयू की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित संत अगस्तीन कॉलेज की जांच की. मुख्यमंत्री जन शिकायत केंद्र में कॉलेज में अनियमितता की शिकायत हुई थी. टीम का नेतृत्व केयू के वित्तीय सलाहकार मधुसूदन ने किया. टीम में प्रवक्ता डाॅ एके झा, डाॅ एके उपाध्याय शामिल थे. प्रिंसिपल चैंबर में प्रिंसिपल प्रो नेहरूलाल महतो से आरोपों सं संबंधित दस्तावेज की जांच की. बाद में शिकायतकर्ता कॉलेज के प्रोफेसर आरपी सिंह व छात्र नेता सुशांत नायक से टीम ने जानकारी ली.
टीम ने अकाउंट्स, मैनेजमेंट, टीचर्स पेमेंट, अनुदान की राशि व उपयोग आदि विषयों पर जांच की. टीम ने पत्रकारों को बताया कि प्रोफेसर आरपी सिंह का वेतन विगत एक वर्ष से लंबित रखने के बावत कॉलेज कोई कारण व निर्देश पेश नहीं कर पाया. इस मामले में तीन दिन का वक्त कागजात पेश करने के लिए दिया गया है. कॉलेज के अल्पसंख्यक नहीं होने के आरोप में सत्यता पायी गयी है. संत अगस्तीन कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त एक सामान्य कॉलेज है.