चक्रधरपुर : बिहार के सीवान जिले की एक महिला गुरुवार सुबह चक्रधरपुर में संजय नदी के किनारे पानी में बेहोशी की हालत में मिली. उसने बताया कि उसे एक परिचित युवक ने सुबह घुमाने के बहाने नदी किनारे लाकर पानी में धकेल दिया. महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होश में आने के बाद महिला ने अपना नाम पूर्णिमा यादव (28) और पति का नाम रामू यादव बताया. उसने कहा कि उसे मुस्कान नाम की चार साल की बेटी भी है. महिला ने भोजपुरी भाषा में बताया कि वह बिहार के सीवान जिले की रहने वाली है और सीवान के ही एक युवक संदीप यादव के साथ चक्रधरपुर पहुंची थी, जो सुबह में चक्रधपुर स्टेशन से घुमाने के बहाने नदी के किनारे ले आया और पानी में धकेल दिया. हालांकि पूर्णिमा की बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है
कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पा रही है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बंगलाटांड़ कब्रिस्तान के समीप संजय नदी के किनारे पानी में बेहोश पड़ी महिला को सबसे पहले स्थानी निवासी मो प्रिंस ने देखा. प्रिंस ने बताया कि वह किसी काम से नदी तट पर गये थे तो महिला को किनारे पर पड़ा देखा जिसका आधार शरीर पानी में था. स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाले जाने के बाद मुहल्ले की महिलाओं ने उसके भीगे कपड़े बदले तथा तेल मालिश की. इसके बाद होश आने पर महिला ने अपना और अपने पति का नाम बताया.
स्थानीय लोग महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गये. अस्पताल में स्लाइन चढ़ाने व दवा देने के बाद उसकी तबीयत में सुधार आया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी अस्पताल पहुंचे और महिला से पूछताछ की. महिला सीवान से चक्रधरपुर तक कैसे पहुंची, यह स्पष्ट बता नहीं पा रही है.
महिला से पूछताछ की जा रही है. वह भोजपुरी भाषा में बोल रही है. वह सीवान से चक्रधरपुर कैसे पहुंची, यह स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. संदीप यादव का नाम ले रही है लेकिन वह कौन है, यह नहीं बता पा रही. तबीयत में सुधार आने पर दोबारा पूछताछ कर उसे उसके परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.
गोपीनाथ तिवारी, थाना प्रभारी,