23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की उन्नति-संस्कृति पर 3000 बच्चों ने निकाली झांकियां

झारखंड स्थापना दिवस समारोह में प्रभात फेरी के साथ निकला कार्निवाल शाम में सारेगामा फेम श्रद्धा दास ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम जिले को साक्षर व शिक्षित बनाना है, स्वच्छता को बनानी होगी मानसिकता : डीसी चाईबासा : झारखंड स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सुबह […]

झारखंड स्थापना दिवस समारोह में प्रभात फेरी के साथ निकला कार्निवाल

शाम में सारेगामा फेम श्रद्धा दास ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिले को साक्षर व शिक्षित बनाना है, स्वच्छता को बनानी होगी मानसिकता : डीसी
चाईबासा : झारखंड स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सुबह पोस्टऑफिस चौक से प्रभातफेरी के साथ कार्निवाल का आयोजन किया गया. अधिकारियों संग 3000 स्कूली बच्चों का हुजूम विभिन्न वेश-भूषा धारण कर गांधी मैदान पहुंचा. अलग-अलग राज्यों की पोशाक, सांस्कृतिक चलन से सुसज्जित छात्र-छात्राओं का काफिला अनेकता में एकता के रंग को दर्शा रहा था. यहां आकर प्रभातफेरी व कार्निवाल का कार्य संपन्न हो गया. गांधी मैदान से उपायुक्त, एसपी, प्रशिक्षु आइएएस बशारत कयूम आदि अफसर बस स्टैंड पहुंचे.
यहां डीसी अरवा राजकमल, एसपी अनीश गुप्ता, प्रशिक्षु आइएएस तथा अन्य बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दोपहर में गांधी मैदान में सांस्कृतिक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें, स्वच्छता, डायन कुप्रथा के प्रति जागरुकता से संबंधित नाट्य प्रस्तुत किया गया. शाम में सारेगामा फेम श्रद्धा दास एंड ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, एनइपी डायरेक्टर, डीइओ प्रदीप चौबे, नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण आदि उपस्थित थे.
जिले को बनायेंगे साक्षर व शिक्षित, स्वच्छ होगा हमारा चाईबासा : डीसी
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिले को साक्षर ही नहीं, शिक्षित बनाना जिला प्रशासन व सरकार का लक्ष्य है. इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. स्वच्छता में भी जिला अच्छा कार्य कर रहा है. स्वच्छता को मानसिकता बनानी होगी. इसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य है. अपनी मां संग सफाई करने आये डीसी ने कहा कि बच्चे को साफ सुथरा रहने, पहले मां ही सिखाती है. हर मां अपने बच्चे को साफ रखे. आसपास साफ रखे. उपायुक्त ने कहा कि मां के साथ सफाई करने आना मेरे लिए बहुत ही सुखद और भावुक क्षण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें