अंधविश्वास में दो भाइयों ने मिलकर की हत्या, एक गिरफ्तार
Advertisement
डायन बता काटी महिला की गर्दन
अंधविश्वास में दो भाइयों ने मिलकर की हत्या, एक गिरफ्तार चाईबासा : कुमारडुंगी थाना अंतर्गत दुधजोड़ी गांव के चिमलासाई टोला में सोमवार शाम दो भाइयों ने मिलकर गांव की एक अधेड़ महिला को डायन बताते हुए धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि […]
चाईबासा : कुमारडुंगी थाना अंतर्गत दुधजोड़ी गांव के चिमलासाई टोला में सोमवार शाम दो भाइयों ने मिलकर गांव की एक अधेड़ महिला को डायन बताते हुए धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजलो खंडाईत (58) का गर्दन कटा शव मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दिकु बालकांड गांव के नाला स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया. हत्या के एक आरोपी तियु खंडाईत को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके बड़े भाई चाड़ी खंडाईत की तलाश की जा रही है. मृतका के परिजनों के अनुसार चाड़ी खंडाईत अपनी पत्नी की मौत के लिए बंजलो को जिम्मेदार मानता था और हत्या की धमकी दी थी.
मृतका के पति बड़ाकिशन खंडाईत ने बताया कि सोमवार की शाम उनकी पत्नी चिमलासाई चौक स्थित अमीन होटल में गोबर लीप रही थी, तभी तियु और चाड़ी खंडाईत ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के दिन घर के बाकी सदस्य गांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने गये थे.
गांव के लोग भी विवाह में नाच-गान कर रहे थे. जब परिजन रात को वापस आये तो बंजलो घर में नहीं मिली. रात होने के कारण उसकी खोजबीन नहीं की जा सकी.
शव को मंगलवार सुबह मृतका की बेटी रासमनी चातर ने तब देखा जब वह टैक्टर से मजदूरी करने जा रही थी. रासमनी ने बताया कि दिकु बालकांड गांव स्थित नाला के पास लोगों की भीड़ देख वह ट्रैक्टर से उतर गयी और पुल के नीचे झांककर देखा तो वहां उसकी मां का शव पड़ा था. इसके बाद वह गांव लौट आयी और अपने पिता व अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी. उधर, दिकु बालकांड के ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को सूचना दी.
विवाह समारोह में भाग लेने गये थे महिला के परिजन
रात में लौटे तो गायब मिली महिला
सुबह पुत्री ने पहले देखा शव
कुमारडुंगी : नाले के पास पुल के नीचे मिला शव
छह महीने पूर्व सांप काटने से मरी थी आरोपी की पत्नी
मृतका की बेटी रासमनी ने बताया कि छह माह पूर्व चाड़ी खंडाईत की पत्नी की सांप के काटने से मौत हो गयी थी. उस समय चाड़ी और उसके छोटे भाई तियु खंडाईत ने बंजलो खंडाईत पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गाली-गलौज किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से अक्सर उक्त दोनों आरोपी बंजलो खंडाईत के साथ झगड़ा करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement