हत्या के आरोप में मायके पक्ष ने पति को पीटा, गिरफ्तार
Advertisement
दुल्हन के जोड़े में फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप
हत्या के आरोप में मायके पक्ष ने पति को पीटा, गिरफ्तार दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी, आठ माह की एक बेटी भी है सास, ननद, देवर पर भी लगाया गया प्रताड़ना का आरोप पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगा सच : पुलिस आरोपी ने खुद से ही ग्रामीणों को दी शव मिलने […]
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी, आठ माह की एक बेटी भी है
सास, ननद, देवर पर भी लगाया गया प्रताड़ना का आरोप
पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगा सच : पुलिस
आरोपी ने खुद से ही ग्रामीणों को दी शव मिलने की जानकारी
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत भनगांव में शादी का जोड़ा पहने एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सोमवार शाम करीब पांच बजे तब प्रकाश में आया जब अजीत नायक ने अपनी पत्नी सविता नायक (23) का शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद देर शाम मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने अजीत की जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद रात करीब नौ बजे पहुंची पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया और सविता के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस आरोपी अजीत से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अजीत नायक नोवामुंडी में सुरक्षा प्रहरी का काम करता है. उसका विवाह दो वर्ष पूर्व छनपदा गांव निवासी बान्दू नायक की पुत्री सविता नायक से हुआ था. दंपती की एक आठ माह की पुत्री भी है. पति-पत्नी में प्राय: किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. बच्ची फिलहाल अपने पिता के घर में ही है.
अजीत नायक के अनुसार वह सोमवार को किसी काम से चम्पुआ गया हुआ था और शाम को जब घर लौटा तो पत्नी सविता नायक को दुल्हन का वस्त्र पहने फंदे से झूलता हुआ पाया. आरोपी का कहना है कि घटना के समय उसकी मां और बहन खेत में काम करने गये हुए थे. खबर मिलने पर छनपदा गांव से सविता के परिजन भनगांव पहुंचे और अजीत की पिटाई कर दी. सूचना पाकर जगन्नाथपुर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार इस मामले पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान से ही सच्चाई सामने आ पायेगी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान के बाद हकीकत सामने आयेगी. आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.
अवधेश ठाकुर, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर
सास, ननद, देवर भी करते थे टॉर्चर : मृतका का भाई
मृतका के भाई शरत नायक ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया. उन्होंने कहा कि अजीत के साथ उसकी मां ललिता नायक, भाई प्रदीप नायक एवं बहन संजना नायक मिलकर सविता को टॉर्चर करते थे. शरत ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर सविता कई बार ससुराल छोड़ मायके पहुंच जाती थी,
लेकिन उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया जाता था. आरोप लगाया गया है कि बच्चों के भरण पोषण के नाम पर अजीत घर के जेवरात गिरवी रखकर पैसे खर्च कर चुका था. बच्ची को कन्यादान के रूप मे मिले 30 हजार रुपये को भी मनमाने रूप से खर्च करता रहा. इस विषय पर सविता कुछ कहती तो वह उसे धमकाता रहता था. सास, ननद एंव देवर से झगड़ा होने पर अजीत उल्टा अपनी पत्नी को ही बुरा भला कहता. शरत ने मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement