जैंतगढ़ : मयूरभंज जिले के बांगरीपोसी प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथखुंटा के आखड़ाशाल में शनिवार की रात घर में आग लगने से मां और सात वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि पति गंभीर रूप से जल गया है. पांच साल की बेटी व तीन साल का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना में वीणा सिंह (26) जिंदा जल गयी. वहीं उसकी सात वर्षीया बेटी चुमकी की बारीपदा अस्पताल में मौत हो गयी. वीणा के पति बाबू सिंह घर से काफी दूर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. लोगों ने उसे बारीपदा पीआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
घर में आग से मां व सात वर्षीय बेटी जिंदा जलीं
जैंतगढ़ : मयूरभंज जिले के बांगरीपोसी प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथखुंटा के आखड़ाशाल में शनिवार की रात घर में आग लगने से मां और सात वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि पति गंभीर रूप से जल गया है. पांच साल की बेटी व तीन साल का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना में वीणा सिंह (26) […]
घटना के बाद बाबू के ससुराल वालों ने उसके खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. बाबू की सास दुली सिंह, साला अजय सिंह ने बांगरीपोसी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना शनिवार शाम सात बजे की है. पुलिस के मुताबिक बाबू सिंह के घर में अचानक आग लग गयी. उसकी पत्नी जिंदा चल गयी. बाबू ने किसी तरह से अपनी बेटी चुमकी को आग से निकाल कर घर के बाहर छोड़ा था. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. उधर घटना के बाद बाबू सिंह गायब हो गया था.
रविवार की सुबह घर से कुछ दूर पर उसे जले हालत में बेसुध पाया गया. सीडीपीओ के निर्देश पर अग्निकांड में बचे बाबू के दोनों बच्चों के खाने की व्यवस्था आंगनबाड़ी में की गयी है. जिलापाल के निर्देश पर बीडीओ एकमीना दास व तहसीलदार अभिमन्यु पंडा ने रविवार घटनास्थल पर जांच की. परिवार वालों को रेडक्रॉस से 15 हजार रुपये व हरिशचंद्र योजना से चार हजार रुपये का मुआवजा दिया गया.
एक दिन बाद घर से दूर झुलसी अवस्था में बेहोश मिला पिता
घटना में बाल-बाल बच गये दो मासूम बच्चे
जगन्नाथखुंटा के आखड़ाशाल की घटना
ससुरालवालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement