बूढ़ा खमान और कुंदरीझोर में हाथियों के दो झुंड सक्रिय
Advertisement
चाईबासा में हाथियों ने नष्ट की 60 एकड़ में लगी धान की फसल
बूढ़ा खमान और कुंदरीझोर में हाथियों के दो झुंड सक्रिय चाईबासा : बूढ़ाखमान और कुंदरीझोर में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात बचाया. हाथियों ने लगभग 60 एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट कर दिया. हाथियों के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं. हाथी अलग-अलग झुंडों में क्षेत्र में घूम रहे हैं, […]
चाईबासा : बूढ़ाखमान और कुंदरीझोर में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात बचाया. हाथियों ने लगभग 60 एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट कर दिया. हाथियों के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं. हाथी अलग-अलग झुंडों में क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिनके दोनों झुंडों में लगभग एक-एक दर्जन हाथी हैं. शाम होते ही झुंड गांव के खेत-खलिहानों में घुस आता है.
हाथियों ने बूढ़ाखमान, जोड़ापोखर, तोड़ांगहातु, कुदाहातु गांवों में उत्पात मचाया. हाथियों की चिंघाड़ से गांव दहल जा रहा है. हाथियों के डर से लोग घरों में दुबके रहते हैं. फसलों की रखवाली कर रहे लोगों को हाथियों ने खदेड़ा, जिसमें कई युवक गिरने से जख्मी हो गये हैं. घायलों में श्रीनिवास तिरिया, सुरधन गागराई, गुरा चातोंबा, चंदो गोप, ओनामो, चांडी गोप, विशु, रोया तिरिया आजि ते नाम शामिल हैं. हाथियों ने सनातन तिरिया, सोमानाथ सिंकू, कानू तिरिया, मधु तिरिया, सोनाराम सिंकू, कृष्णा सिंकू समेत दर्जनों की फसल रौंद दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement