चक्रधरपुर : राज्य शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक के निर्देशानुसार तथा डीएसइ नीलम आइलीन टोप्पो के आदेश के बाद चक्रधरपुर प्रखंड से 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतर जिला स्थानांतरण का आवेदन दिया है. इनमें 40 शिक्षिकाएं एवं आठ शिक्षक शामिल हैं. यह अब तक का अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन की सबसे बड़ी संख्या है. इनमें सबसे अधिक आवेदन रांची व खूंटी जिला के लिए दिया गया है, जबकि सबसे कम आवेदन गढ़वा व बोकारो जिला के लिए आया है.
मालूम हो कि सबसे अधिक आवेदन 2015-16 में नियुक्त होने वाले शिक्षकों ने दिया है. 2005 के बाद से बहाल शिक्षकों ने ही ज्यादा अंतर जिला स्थानांतरण की इच्छा जाहिर की है. यह स्थानांतरण शिक्षकों के स्वेच्छा पर आधारित है. नियमानुसार अंतर जिला स्थानांतरण होने के बाद शिक्षकों की वर्तमान वरीयता खत्म हो जाती है. फिर जिस तिथि से स्थानांतरित जिला में योगदान देंगे, वरीयता का शुमार उसी तिथि से की जायेगी. बावजूद इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है.
प्रखंड से प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय भेज दिया गया है. यहां से सूची शिक्षा सचिव के पास भेजी जायेगी. जहां से स्थानांतरण का आदेश जारी होगा.