नप कार्यालय में सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला
Advertisement
गंदगी फैलाने पर खटाल मालिकों पर 25 हजार दंड
नप कार्यालय में सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण-18 के तहत सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा व वार्ड पार्षद दिनेश जेना मौजूद थे. […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण-18 के तहत सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा व वार्ड पार्षद दिनेश जेना मौजूद थे. इस दौरान सफाईकर्मियों को शहर की सफाई को लेकर कई टिप्स दिये गये. नप कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर खटाल मालिकों से 25 हजार रुपये जुर्माना लिया जायेगा.
शहरवासी कूड़ादान का उपयोग करें, खुले में शौच नहीं करें. सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय को उपयोग में लायें. बताया कि हर वार्ड में दो-दो स्वच्छाग्रही मनोनीत किये गये हैं. नप अध्यक्ष श्री साह ने मृत पशुअों यहां-वहां फेंकने के बजाये उन्हें सही तरीके से गाड़ने की बात कही. सहायक अभियंता श्री शर्मा ने कहा कि सफाई के प्रति सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. अभिजीत जायसवाल ने स्वच्छता एप व वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने सफाई के बारे में जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement