सैक सदस्य संदीप दा की गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूटी
Advertisement
बाइहातु से जोजोगुट्टू तक नक्सलियों ने चिपकाये पोस्टर, ग्रामीण दहशत में
सैक सदस्य संदीप दा की गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूटी आनन-फानन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं नक्सली खुद को पुलिस के समक्ष कमजोर नहीं दिखाना चाहते हैं नक्सली 45 लाख का ईनामी था संदीप दा किरीबुरू : सारंडा के छोटानागरा थानांतर्गत बाइहातु चौक से जोजोगुटु गांव चौक तक […]
आनन-फानन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं नक्सली
खुद को पुलिस के समक्ष कमजोर नहीं दिखाना चाहते हैं नक्सली
45 लाख का ईनामी था संदीप दा
किरीबुरू : सारंडा के छोटानागरा थानांतर्गत बाइहातु चौक से जोजोगुटु गांव चौक तक रविवार की रात नक्सलियों ने दर्जनों पोस्टर व बैनर चिपकाया. लंबे अरसे के बाद इन गांव में नक्सली गतिविधि दिखने से ग्रामीणों में भय है. सूत्रों के अनुसार 45 लाख के इनामी सैक सदस्य नक्सली संदीप दा की गिरफ्तारी से नक्सलियों को गहरा सदमा लगा है. एेसे में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसे लेकर क्षेत्र में दहशत फैलाने में जुटा हुआ है.
बाइक से आये नक्सलियों ने साटे पोस्टर
सूत्रों के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि में मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सली आये थे. उन्होंने आसपास के क्षेत्र नें पोस्टरबाजी व बैनर लगाया. इसके बाद चलते बने. सुबह ग्रामीणों ने दोनों गांव के बीच अनेक पोस्टर व बैनर देखा. इसकी सूचना पाकर अहले सुबह करीब साढ़े पांच बचे छोटानागरा पुलिस पहुंची. क्षेत्र में लगे पोस्टर बरामद कर ले गयी. पोस्टर में क्या लिखा था इसका पता नहीं चल पाया.
बोकना के बाद बाइहातु व जोजोगुट्टू में पोस्टरबाजी
वहीं दूसरी ओर पुलिस ऐसी घटना से इन्कार कर रही है. माओवादी संगठन के सैक सदस्य संदीप दा की जेटेया फुटबॉल मैदान से गिरफ्तारी के बाद से सारंडा व कोल्हान जंगल में सक्रिय माओवादियों ने अपनी सक्रियता अचानक बढ़ा दी है. ऐसी आशंका है कि नक्सली आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. नक्सलियों के बैनरों को आनन-फानन में पुलिस द्वारा उखाड़ना खतरे से खाली नहीं है. वर्षों पूर्व सोनापी गांव स्थित स्कूल के पास नक्सलियों ने मुख्य ग्रामीण सड़क पर बांस गाड़कर उसमें बैनर लगाया था.
बांस के सहारे लैंड माइन को जोड़ दिया. बांस को रस्सी के सहारे हिला कर उखाड़ने के दौरान भीषण विस्फोट हुआ. सड़क में लगभग पांच फीट गड्ढा हो गया था. इसमें पुलिस बाल-बाल बच गयी थी. सारंडा क्षेत्र में बोकना के बाद बाइहातु व जोजोगुटु गांव क्षेत्र में पोस्टरबाजी अनेक सवाल को जन्म दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement