चाईबासा : जिला स्कूल चाईबासा स्थित सीआरपीएफ 197 बटालियन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. मंगलवार को बटालियन की ओर से सतर्कता सह जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया. मौके पर कमांडेंट टीएच खान ने कहा कि सरदार पटेल नवीन भारत के निर्माता थे. सरदार पटेल ने देश में एकता के स्वर को सबसे ज्यादा बुलंद किया था.
उस सदी में भी आज के युवाओं जैसी सोच रखते थे. कमांडेंट ने अधिकारियों, जवानों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने, ईमानदारी, पारदर्शिता बनाये रखने, भ्रष्टाचार उन्मूलन करने की शपथ दिलायी. मौके पर 197 बटालियन के सुधाकर राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक मणि त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी आशीष आदि उपस्थित थे. जवानों व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भी भाग लिया.