23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों को खदेड़ने के लिए फेंके गये पटाखे से उलीहातु का बालक झुलसा

सदर प्रखंड के बादुड़ी गांव में घुसा था हाथियों का झुंड, रतजगा कर रहे ग्रामीण उलीहातु गांव का रहनेवाला बरजो मेलगांडी अस्पताल में भर्ती चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत बादुड़ी गांव में मंगलवार को घुसे हाथियों के झुंड को भागने के लिए पटाखा जलाने से एक बालक उसकी चपेट में आ गया. बालक बरजो मेलगांडी […]

सदर प्रखंड के बादुड़ी गांव में घुसा था हाथियों का झुंड, रतजगा कर रहे ग्रामीण

उलीहातु गांव का रहनेवाला बरजो मेलगांडी अस्पताल में भर्ती
चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत बादुड़ी गांव में मंगलवार को घुसे हाथियों के झुंड को भागने के लिए पटाखा जलाने से एक बालक उसकी चपेट में आ गया. बालक बरजो मेलगांडी (15) उलीहातु गांव का रहनेवाला है. परिजनों ने बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बालक का पेट हल्का झुलस गया है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उलीहातु के युवक व बच्चे हाथियों को देखने के लिए बादुड़ी गांव गये थे. लोग हाथियों को भगाने के लिए पटाखे छोड़ रहे थे. उसी समय एक पटाखा बालक बरजो मेलगांडी के पास फट गया.
उसका पेट के पास हल्का झुलस गया. बालक किसी तरह से घर पहुंचा और माता-पिता को जानकारी दी. शाम को उसके माता-पिता अस्पताल ले आये. विदित हो कि दो दिनों से सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में हाथी विचरण कर रहे हैं. रात होते ही गांव और खेतों में धान खा जा रहे हैं. इससे किसान काफी परेशान हैं. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण रतजगा कर खेत में लगे पके धान की फसलों की रखवाली कर रहे हैं.
हाथियों ने रौंद डाली खेतों में लगी धान की फसल: राजनगर. प्रखंड के बांदूडीह गांव में पहुंचे आठ हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसल को तहत-नहस कर दिया. झुंड के हाथियों ने धान की खड़ी फसल को जितना खाया नहीं, उससे कई गुणा अधिक रौंद कर वरबाद किया. मिली जानकारी के अनुसार कोकचो प्रखंड क्षेत्र की ओर से आये हाथियों के इस झुंड में दो नन्हे हाथी भी शामिल हैं. हाथी कीता, गोलेया, नीमडीह, हेरमा, सरजमडीह होते हुए बांदूडीह डुंगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुलू आल्डा, हरिपद कुम्हार समेत कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें