चांडिल : चांडिल थानांतर्गत एनएच-33 किनारे शहरबेड़ा (सीमागोड़ा) में सुवर्णरेखा नदी छठ घाट पर मानगो के उलीडीह आदर्शनगर निवासी अजीत मिश्रा उर्फ गुलशन मिश्रा (20) पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत व थाना प्रभारी आदिकांत महतो छठ घाट पहुंचे. चांडिल डैम से गोताखोर मंगाकर शव […]
चांडिल : चांडिल थानांतर्गत एनएच-33 किनारे शहरबेड़ा (सीमागोड़ा) में सुवर्णरेखा नदी छठ घाट पर मानगो के उलीडीह आदर्शनगर निवासी अजीत मिश्रा उर्फ गुलशन मिश्रा (20) पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत व थाना प्रभारी आदिकांत महतो छठ घाट पहुंचे.
चांडिल डैम से गोताखोर मंगाकर शव की खोजबीन शुरू हुई. करीब दो घंटे तक शव का खोजबीन के बाद गोताखोर टीम को सफलता नहीं मिली. इसके बाद एसडीपीओ चांडिल डैम के स्विस गेट बंद करने का निर्देश दिया. गेट बंद होने के एक घंटे बाद पानी का बहाव काम हुआ. करीब चार घंटे के बाद चांडिल डैम की श्यामल मार्डी के टीम व स्थानीय लोगों ने शव गहरे पानी से निकाला.
पिता का घाट पर रो-रोकर था बुरा हाल: एसडीपीओ संदीप भगत ने बताया कि अजीत मिश्रा अपने परिवार संग छठ पर्व मनाने आया था. इसी दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. घटना के बाद अजीत के पिता करुणेश मिश्रा का घाट पर रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं छठ घाट पर सन्नाटा छा गया. पुलिस ने शव एचएलएम कंपनी की एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम (जमशेदपुर) भेजा गया. मूल रूप से वैशाली (बिहार) का रहने वाला था अजय: मृतक अजीत मिश्रा मूल रूप से बिहार के वैशाली का रहने वाला है. अजीत मिश्रा मानगो के उलीडीह आदर्शनगर में अपने परिवार के साथ वर्षों से रह रहा था.
सीमागोड़ा घाट पर नहीं था सुरक्षा का इंतजाम :चांडिल के शहरबेड़ा छठ घाट पर स्थानीय छठ पूजा समिति व प्रशासन ने सुरक्षा का पूरी व्यवस्था की थी. अजीत मिश्रा अपने परिवार संग शहरबेड़ा छठ घाट से करीब एक किमी दूर सीमागोड़ा घाट पर अर्घ देने पहुंचे थे. सीमागोड़ा में छठ घाट होने की सूचना ग्रामीण व स्थानीय प्रशासन को नहीं था. इस कारण वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे.
शव निकालने वाले अजय पहाड़िया को प्रशासन देगा रिवार्ड: नदी से शव निकालने वाले अजय पहाड़िया कांदरबेड़ा का रहने वाला है. वह सुबह छह बजे से 10 बजे तक शव खोजता रहा. अजय को बेहतर कार्य के लिए एसपी से रिवार्ड देने की अनुशंसा की जायेगी. मौके पर चांडिल बांध मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सचिव श्यामल मार्डी, समाजसेवी दिलीप महतो, समाजसेवी डॉ मुरलीधर हाजरा, ग्रामप्रधान रवींद्र तंतुबाई, सुजीत महतो आदि उपस्थित थे.